Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News शराब छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ASI और ड्राइवर जख्मी

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 12:02 AM (IST)

    इशीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक पर शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ जिसमें एएसआई और चालक घायल हो गए। हमलावरों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और संदिग्धों को छुड़ा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पीरपैंती में उत्पात विभाग की छापेमारी दल पर हमला। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, पीरपैंती। इशीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के समीप देर शाम करीब साढ़े सात बजे शराबी और शराब की बरामदगी के लिए गई उत्पाद विभाग की छापेमारी दल पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।

    जिससे एक एएसआई राकेश कुमार एवं चालक रौशन कुमार जख्मी हो गया, जबकि उत्पाद विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्कॉर्पियो गाड़ी के चारों तरफ का शिक्षा को लाठी डंडा से तोड़ दिया।

    राकेश कुमार बादल ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर गए थे।तीन चार संदिग्ध को हमारी टीम के द्वारा पकड़कर पूछताछ किया जा रहा था। एक बोतल शराब भी बरामद किए।

    इसके तुरंत बाद चार बाइक पर आठ लोग सवार होकर उक्त स्थल पर पहुंच गए और लाठी डंडा से हमला शुरू कर दिया। जिससे गाड़ी का आगे,पीछे और अगल बगल का शिक्षा टूट गया और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद शराब लेकर भाग गया और शराबी को भी छुड़ाकर भाग गया। इस बीच इसकी जानकारी इसकी सूचना तब इशीपुर थानाध्यक्ष को दी। जब शराबियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

    इशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में इशीपुर थाना एसआई विकास कुमार और बृजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक सभी हमलावर फरार हो गए थे।

    उत्पाद विभाग के कहलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जख्मियों का रेफरल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। छापेमारी दल के द्वारा इशीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक पर छापेमारी की जा रही थी।

    तीन-चार संदिग्ध लोगों को पड़कर टीम पूछताछ कर रही थी। इसी क्रम में कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी दर पर हमला करते हुए उन संदिग्ध लोगों को भगा दिया। चालक एवं एएसआई को भी जख्मी कर दिया तथा गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

    इलाज के कारण अभी पूरी बात नहीं हो पाई है।उधर समाचार संप्रेषण तक इशीपुर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।

    इशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना पहुंच कर छापेमारी दल को वहां से लाया गया। हमलावर को चिन्हित करने का प्रयास एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा हैं।आवेदन प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Saharsa News: खुले क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ़ रहा अतिक्रमण का दायरा, जिला प्रशासन और नगर निगम मौन

    यह भी पढ़ें- बांका में बढ़े साइबर ठगी के मामले, अंगूठा लगवाने के बहाने सीएसपी संचालक निकाल रहे रुपए