Bhagalpur News औद्योगिक थाने में तैनात दारोगा कन्हैया कुमार के घर हुई चोरी का खुलासा हो गया है। एक गंदा नशा की लत में ससुर-दामाद ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार बरामद हुआ चोरी का सामान। जानिए पूरी कहानी इस रिपोर्ट में। दो मार्च 2025 की रात कृष्णा बिहार कालोनी स्थित दारोगा के कमरे का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया था।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: औद्योगिक थाने में तैनात दारोगा कन्हैया कुमार के कृष्णा बिहार कालोनी स्थित आवास में दो मार्च की रात हुई भीषण चोरी को दीपक पासवान और पृथ्वी कुमार ने अंजाम दिया था। दीपक पासवान रिश्ते में पृथ्वी के भाई का ससुर है। दोनों को स्मैक-ब्राउन शुगर की लत थी। जुए भी दोनों साथ खेला करते थे। नशे और जुए की दोनों को ऐसी लत लगी कि दोनों चोरी की राह पकड़ ली।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे दिया चोरी को अंजाम
उसी क्रम में दो मार्च 2025 की रात कृष्णा बिहार कालोनी स्थित कन्हैया कुमार के किराये वाले कमरे का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया था। ताला तोड़ने के क्रम में किसी तरह की आवाज ना हो इसके लिए उसने हथौड़े में कपड़े बांध रखा था। ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गोदरेज का लाक भी तोड़ा था।
दोनों कमरे के अंदर से जेवरात, लैपटाप, सिक्के, मोबाइल के अलावा पिस्टल-कारतूस उठा कर बैग में समेट रहे थे। दोनों ने पूरे कमरे को खंगाल दिया था। जब दोनों चोरी की सारी कीमती सामान बैग में समेट चुके थे, तभी किसी वाहन के आकर रुकने की आवाज उनके कानों में पहुंची थी।
दोनों आराम से चोरी कर सड़क पर आ गए
दोनों बैग लिए कमरे के कोने में छिप गए थे। कुछ देर बाद जब किसी तरह की आवाज या हलचल नहीं हुई तब दीपक और पृथ्वी दोनों पिट्ठू बैग लिए कमरे से निकल कर मुख्य सड़क पर आ गए और टोटो पकड़ कर हबीबपुर की तरफ चले आए थे। तब रात के करीब ढाई बजे थे। दोनों टोटो से हबीबपुर थानाक्षेत्र के सालेपुर स्थित घर पहुंचे। वहां कमरे में चोरी के सामान का बंटवारा किया था।
चोरी के सामान में क्या-क्या था?
पृथ्वी ने स्वीकार किया है कि उसे हिस्से में दो लैपटाप, एक पिस्टल, 22 कारतूस, दो मोबाइल और दो हजार रुपये नकद, चांदी एवं सोने के जेवरात मिले थे। दीपक पासवान के हिस्से में सोने की चेन, लाकेट, 13 कारतूस, तीन हजार रुपये नकद, दो कलाई घड़ी, एक मोबाइल आदि आया था।
सामान के बंटवारे के बाद पृथ्वी के हिस्से में मिले उस हथियार और कारतूस को तकीचक, हबीबपुर निवासी क्रांति शर्मा को 67 हजार रुपये में बेच दिया था। दोनों लैपटाप को 20 हजार रुपये में सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी गोलू कुमार को बेच दिया था।
दारोगा कन्हैया कुमार के घर हुए भीषण चोरी की वारदात में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हृदय कांत ने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी और डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर रखी थी।
जिसमें औद्योगिक थाने में तैनात दारोगा रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पृथ्वी और दीपक पासवान को गिरफ्तार करने में सफल रही थी। फिर एक के बाद एक धड़ाधड़ चंद घंटे में कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने में टीम सफल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।