Patna News: नौबतपुर में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, एक घायल
Patna News पटना के नौबतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, नौबतपुर (पटना)। Patna News: बुधवार की शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा रोड स्थित चर्रा गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी। हादसे में आटो पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया, जहां इलाज के क्रम में जख्मी एक महिला की मौत हो गई, जिसकी पहचान निसरपुरा निवासी झगड़ू चौधरी की पत्नी 45 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है।
जबकि, दूसरी महिला मुनरिया देवी भी निसरपुरा की ही रहने वाली है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय ऑटो में कुल पांच लोग सवार थे। ऑटो बिहटा-सरमेरा मार्ग से बिहटा की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान सरमेरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है।वही फरार चालक की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।