Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां 10 घंटे तक चला बुलडोजर, मच गया हड़कंप; तोड़े गए कई दुकान

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 12:26 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर में बुलडोजर एक्शन चलाया गया है। मंदरोजा से साहेबगंज मार्ग के बीच अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को 10 घंटे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान बुलडोजर से कई अवैध दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी वशिष्ट नारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम ने भैरवा तालाब के पास 10 लोहे के पोल को भी हटाया। इसके अलावा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार भी अतिक्रमण हटाया गया।

    Hero Image
    भागलपुर में बुलडोजर एक्शन जारी (जागरण सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर जारी रोस्टर के अंतिम दिन गुरुवार को मंदरोजा से साहेबगंज मार्ग के बीच अभियान चलाया गया। यहां बुलडोजर से कई अवैध दुकानों को हटाया गया। 10 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण दस्ता प्रभारी वशिष्ट नारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम ने भैरवा तालाब के पास 10 लोहे के पोल को हटाया गया। वेल्डिंग दुकान वाले ने सड़क का 200 वर्ग फीट अतिक्रमण कर लिया था। इसे हटाने के लिए पूर्व में निर्देश दिया था।

    इसके बाद भी दुकान नहीं हटाने पर निगम ने सभी लोहे के पोल को तोड़ दिया। वहीं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार के पास ठेले को सड़क पर लगे माइल स्तंभ को जंजीर से बांध दिया था। इसका ताला तोड़ दिया गया। इसके बाद ठेला मालिक सामने आए।

    इनसे 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वशिष्ट नारायण चौधरी ने बताया कि 45 सौ रुपये अतिक्रमणकारी से जुर्माना वसूला गया।

    बांका में जमीन अतिक्रमण कर रहें लोगों को भगाया

    टाउन थाना क्षेत्र के सादपुर गांव स्थित स्कूल की जमीन का कुछ माफिया द्वारा गलत तरीके से बिक्री की जा रही है। गुरूवार को यहां पर जमीन की खरीद कर घर बनाने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय लोग पूरी तरह से गोलबंद हो गए। जिसके बाद स्थानीय जमीन माफिया को उक्त जगह से भागना पड़ा।

    ग्रामीणों ने कहा कि गुरूवार को एक व्यक्ति अवैध तरीके से जमीन की घेराबंदी करा रहा था।पर स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण लोगों को भागना पड़ा। स्थानीय निवासी सुधांशु सिंह ने बताया कि इस जमीन को लेकर चार बार मोटेशन दायर किया गया है।

    एक बार भी मोटेशन को सरकार ने सही नहीं माना है। सूचना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जमीन की सही स्थिति देखने पहुंचे थे।

    बिहारशरीफ में एसडीएम ने दिया अतिक्रमण हटाने का ऑर्डर

    बिहारशरीफ के एसडीएम वैभव नीतिन काजले के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय की टीम गुरूवार को हरनौत प्रखंड के कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आते ही प्रवेश द्वार के अगल-बगल अतिक्रमण देखकर काफी नाराज दिखे।

    उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही 48 घंटे के अंदर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अफसरों को दिया।

    आधार पंजीयन केंद्र काफी दिनों से बंद है। इसकी शिकायत पर बताया गया कि लाइसेंस नवीकरण नहीं हुआ है। इस पर एसडीएम ने तत्काल बीडीओ उज्जवल कांत को उसके लिए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    आरटीपीएस काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार कर रही छात्राओं से प्रमाणपत्र बनवाने में किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा।प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

    गंदगी देख भड़के एसडीएम

    एसडीएम गंदगी देख नाराज दिखे। अविलंब उसकी सफाई की हिदायत दी। बिहारराज्य खाद्य निगम के गोदाम को भी देखा। कृषि कार्यालय में गये। वहां प्रसाधन कक्ष में गंदगी थी।हालांकि संबंधित पदाधिकारी विभागीय कार्य से बाहर थे।

    Patna News: पटना में इस जगह लगातार 3 दिन तक चलेगा बुलडोजर; भारी संख्या में पुलिस रहेगी तैनात

    Bihar Police News: इस जिले में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, वजह भी आई सामने; DIG ने लिया फैसला