Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:44 PM (IST)
भागलपुर जंक्शन का पुनर्विकास और न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण अब पूर्व रेलवे कराएगा। स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट बड़ी स्क्रीन बेहतर अनाउंसमेंट सिस्टम स्वचलित सीढ़ियां आधुनिक वेटिंग हॉल ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं होंगी। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशनों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में भी कुछ बदलाव की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जंक्शन का रि-डेवलेपमेंट और न्यू भागलपुर स्टेशन का निर्माण अब पूर्व रेलवे कराएगा। स्टेशन का पुनर्विकास व निर्माण का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को कराना था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने ये दोनों ही प्रोग्राम आरएलडी से पूर्व रेलवे जोन को हस्तांतरित कर दिए हैं। अब इसका काम जोनल रेलवे कराएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्टेशनों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में भी कुछ बदलाव की तैयारी है। रेलवे बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के साथ ही पूर्व रेलवे जोन के अधिकारी स्टेशन के नए मॉडल को विकसित करने की तैयारी में जुट गए हैं। उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इधर, स्टेशन को नए सिरे से बनाने में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म संख्या छह और पश्चिमी गेट की तरफ भी स्टेशन को मॉडल स्तरीय विकसित किया जाएगा। जिससे दक्षिणी हिस्से से आने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
भागलपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जाना है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए 482 करोड़ की पुनर्विकास की योजना प्रस्तावित है।
हर प्लेटफॉर्म पर होगी लिफ्ट की सुविधा
स्टेशन के पुनर्विकास के लिए पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर स्टेशन की नई बिल्डिंग को मॉडल स्टेशन की तरह बनाया जाएगा। यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं रहेंगी। प्रवेश और निकास द्वार रहेगा। भागलपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा होगी। बड़ी स्क्रीन और बेहतर अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। यार्ड का विस्तार किया जाएगा। कॉनकोर्स एरिया को मॉल जैसा बनाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाए जाएंगे।
मुजाहिदपुर की ओर प्लेटफॉर्म-छह के निकास और प्रवेश द्वार का विकास किया जाएगा। स्टेशन के दोनों छोर पर स्वचलित सीढ़ियां रहेंगी। ट्रेन आने के समय ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म में आने की अनुमति रहेगी। इससे पहले आधुनिक वेटिंग हॉल में यात्रियों को बैठाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलने के साथ तैयारी में जुटा जोन:
इधर, रेलवे बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी के साथ ही पूर्व रेलवे जोन के अधिकारी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयारी करने में लग गए हैं। हालांकि, अभी जोनल रेलवे को यह तय करना है कि डीपीआर बनाने का काम किस एजेंसी को दिया जाएगा। स्टेशन के नए माॉडल को किस तरह से विकसित किया जाएगा। उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
आने वाले माह में स्टेशन के नए मॉडल का डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि, गति शक्ति यूनिट को भी यह काम दिया जा सकता है। स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे के पास पर्याप्त जमीन है। जहां कब्जे हैं वहां से सबको हटाया जाएगा।
10 करोड़ से अधिक का काम करेगी गतिशक्ति:
रेलवे ने अपने आधारभूत ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने के लिए गति शक्ति यूनिट बनाई है। ये गतिशक्ति यूनिट 10 करोड़ से ज्यादा के निर्माण काम कराएगी। गतिशक्ति यूनिट मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण व रोड सेफ्टी परियोजना) को अपने काम की रिपोर्ट करेगी।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण व रोड सेफ्टी परियोजना) जोन कार्यालय में बैठेंगे। गति शक्ति यूनिट स्टेशन के रि-डेवलेपमेंट व अमृत भारत के तहत स्टेशनों के पुनरुद्धार काम, नई रेल लाइन सहित सभी बड़े काम को देखेगी। रेलवे के वित्त निर्माण गति शक्ति योजना के लिए वित्त सहयोगी भी रहेंगे। मसलन गति शक्ति यूनिट के वित्तीय काम यहीं से देखा जाएगा।
यात्रियों को मिलने वाली सुविधा:
- नया कॉनकोर्स एरिया बनेगा जिसमें सभी सुविधाएं रहेंगी
- लिफ्ट और एसकेलेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी
- प्लेट फॉर्म और फुटओवरब्रिज चौड़े किए जाएंगे
- स्टेशन की बिल्डिंग को बहुमंजिला बनाया जाएगा
- वेटिंग हॉल व डॉरमेट्री को अत्याधुनिक बनाया जाएगा
- खानपान, बुक स्टॉल व लोकल से वोकल के काउंटर बढ़ेंगे
- बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था -मॉल की व्यवस्था की जाएगी
रेलवे बोर्ड ने भागलपुर जंक्शन के रि-डेवलेपमेंट व न्यू भागलपुर स्टेशन का काम जोनल रेलवे को दिया है। पहले आरएलडीए को यह काम कराना था। डीपीआर में कुछ बदलाव किया जा सकता है। तैयारी शुरू कर दी गई है। - मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में यहां पर चलेगा बुलडोजर, 25 फरवरी तक का अल्टीमेटम; एक्शन में अधिकारी
ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट आया सामने, इन शहरों को करेगा कवर; 3750 करोड़ होंगे खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।