Bhagalpur News: वीडियो कॉल पर बनेगी स्वास्थ्यकर्मियों की हाजिरी, 7 दिन गायब रहने पर बंद होगा वेतन
भागलपुर के प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों की लेट-लतीफी पर लगाम लगाने के लिए वीडियो कॉल से उपस्थिति दर्ज कराने का नया नियम लागू किया गया है। सीएचओ एएनएम समेत सभी कर्मियों को अब गूगल मीट या जूम ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी और इसकी तस्वीर ग्रुप में भेजनी होगी। यह निर्णय सीएस डॉ. अशोक कुमार ने लिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सीएचओ, एएनएम समेत कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं। जिला स्तर के कई अधिकारी कई बार इसका संज्ञान ले चुके हैं। समय-समय पर वे इसके खिलाफ कार्रवाई भी करते रहे हैं, लेकिन संबंधित कर्मचारी कोई न कोई बहाना बनाकर बच जाते हैं।
अब प्रखंड के अस्पतालों में कार्यरत इन लोगों की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए उन सभी के लिए वीडियो कॉल से उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक कर दिया है। अपने-अपने ग्रुप में वे लोग अपनी तस्वीर भी साझा करेंगे।
कर्मी की लापरवाही से योजना का नहीं मिल पाता लाभ प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में इस तरह की लापरवाही सबसे ज्यादा है।
दरअसल, इन केंद्रों पर अधिकारियों की नजर कम रहती है। वहां यदा-कदा ही निरीक्षण होता है। वहां के कर्मचारी इसका बेजा लाभ उठाते हैं। वे अक्सर कार्यालय लेट आते हैं। उसके कारण वहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी होती है।
कुछ मरीज स्वजन के साथ इलाज कराने अन्यत्र चले जाते हैं। यह हाल प्रखंड के अधिकांश उपकेंद्रों का है।
सीएस ने प्रभारी को दिया निर्देश लगातार ऐसी लापरवाही सामने आने के बाद सीएस डॉ. अशोक कुमार ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि में कार्यरत सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सभी कर्मियों को अपने-अपने स्तर से संबंधित पीएचसी, सीएचसी द्वारा गूगल मीट या जूम ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल से समय पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्हें इसके प्रमाण स्वरूप हर दिन जिला स्तरीय सीएचओ के ग्रुप में भेजने के लिए भी कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।