Bihar SIR: चुनाव आयोग का 17 BLO पर चला चाबुक, लापरवाही पड़ी महंगी, भागलपुर में FIR
News about SIR Bihar मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने भागलपुर में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 17 बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया है। इनमें आंगनबाड़ी की दो सेविका चयनमुक्त की गई हैं। एक शिक्षिका पर एफआइआर दर्ज किया गया है। दस बीएलओ को निलंबित किया गया और चार पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 17 शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीएलओ पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में रुचि न लेने और लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
154-पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय बुद्धुचक की बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को चयनमुक्त कर दिया गया है। उन्हें वरीय पदाधिकारी के बार-बार निर्देश देने के बावजूद आदेश की अवहेलना करने के कारण चयनमुक्त किया गया। इसी प्रकार, 157-सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी को पुनरीक्षण प्रपत्र का प्रखंड से उठाव न करने और एक भी प्रपत्र जमा न करने के कारण चयनमुक्त किया गया है।
156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के इंटरस्तरीय राजकीय भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय की सहायक शिक्षिका नूतन कुमारी पर कार्य में रुचि न लेने के कारण एफआइआर दर्ज कराया गया है। 153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिमरिया के विशिष्ट शिक्षक मणिकांत दास को पुनरीक्षण कार्य में रुचि न लेने और फोन रिसिव न करने के कारण निलंबित किया गया है।
156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बरारी के सहायक शिक्षक जितेन्द्र कुमार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। सारो साहू कन्या मध्य विद्यालय खलीफाबाग की सहायक शिक्षिका बेबी भारती को भी इसी कारण निलंबित किया गया है।
मध्य विद्यालय मसकन बरारी की सहायक शिक्षिका बीबी मेहरुख, उदू कन्या मध्य विद्यालय बरारी की विशिष्ट शिक्षिका निशा खातून, और अन्य शिक्षिकाओं को भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और उदासीनता के कारण निलंबित किया गया है।
153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विन्दटोला के पंचायत शिक्षक अखिलेश भारती पर कार्य में लापरवाही और बाधा डालने के आरोप हैं। इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय राजपुर टोला गोपालपुर के विशिष्ट शिक्षक रविशंकर और प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के विशिष्ट शिक्षक विजय कुमार पर भी कार्य में लापरवाही और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग ने कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया है और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।