Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: मनरेगा में बड़ा घोटाला, फोटो किसी और मजदूर का; काम कर रहा कोई और

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 03:18 PM (IST)

    भागलपुर जिले में मनरेगा में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। कई कर्मियों पर कार्रवाई होने के बावजूद मनरेगा में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी एक ही दिन में एक मजदूर कई स्थानों पर काम कर रहे हैं। यही नहीं कई जगह काम कोई और मजदूर कर रहा है और फोटो किसी और का अपलोड हो रहा है।

    Hero Image
    मनरेगा में बड़ा घोटाला, फोटो किसी और मजदूर का; काम कर रहा कोई और

    नवनीत मिश्र, भागलपुर। कई कर्मियों पर कार्रवाई होने के बावजूद मनरेगा (MGNREGA) में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी एक ही दिन में एक मजदूर कई स्थानों पर काम कर रहे हैं। यही नहीं कई जगह काम कोई और मजदूर कर रहा है और फोटो किसी और का अपलोड हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहकुंड प्रखंड के जगरिया पंचायत में मस्टर रोल संख्या 18191, 18192, 18193 में पीडब्ल्यूब डी रोड से जगरिया फील्ड तक मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग का कार्य चल रहा है। इन सभी मस्टर रोल में एक ही मजदूर को कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूं कहें कि एक ही मजदूर एक साथ कई स्थानों पर कार्य कर रहे हैं।

    मस्टर रोस में एक ही युवक का फोटो

    दीनदयालपुर पंचायत की बात करें तो मस्टर रोल संख्या 18507, 18508, 18509, 18515, 18516 में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। एक मजदूर को छोड़कर सभी नौ मजदूर अनुपस्थित हैं। जिस एक मजदूर का फोटो लोड किया गया है, वह कहीं से भी मजदूर नहीं दिखाई पड़ रहा है। अधिकांश मस्टर रोल में एक ही युवक का फोटो अपलोड किया गया है।

    वासुदेवपुर पंचायत का हाल

    वासुदेवपुर पंचायत की बात करें तो मस्टर रोल संख्या 19176, 19177, 19178, 19179, 19180 में भी एक ही मजदूर को कई अलग-अलग स्थानों पर कार्य करते हुए दिखाया गया है। हरनथ पंचायत में मस्टर रोल संख्या 18487, 18488, 18489, 18490 में डांड़ की खोदाई कार्य चल रहा है। एक ही मजदूर का आगे-पीछे कर काम करते हुए दिखाया गया है।

    एक ही मजदूर का फोटो कई एंगल से लिया गया

    ग्राम पंचायत खुलनी में मस्टर रोल संख्या 18719, 18720, 18721 में नदी की खोदाई का कार्य चल रहा है। एक ही मजदूर कई स्थानों पर नदी की खोदाई कर रहे हैं। एक ही मजदूर का कई एंगल से फोटो लिया गया है।

    सरौनी पंचायत की बात करें तो मस्टर रोल संख्या 18606, 18607, 18955, 18956, 186957 में सड़क व नाला पर ढक्कन निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य कर रहे मजदूरों का फर्जी तरीके से फोटो अपलोड किया गया है। एक ही तरह के फोटो बार-बार अपलोड किया गया है।

    ग्राम पंचायत गोबराय में मस्टर रोल संख्या 19134, 19135, 19136 में फोटो अपलोड करने में अनियमितता बरती जा रही है। एक ही मजदूर को कई स्थानों पर कार्य करते हुए दिखाया जा रहा है।

    ग्राम पंचायत कसवा खेरही में मस्टर रोल संख्या 18958, 18959, 18960, 18961में डांड़ की खोदाई कार्य चल रहा है। एक ही मजदूर एक ही योजनाओं में अलग-अलग स्थानों पर कार्य कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Jamui News: बिहार में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा, हर 6 सेकेंड में नाम-जेंडर के साथ बदल जाती है जाति

    ये भी पढ़ें- RJD विधायक की पत्नी से वसूल होगी मनरेगा की मजदूरी, MLA ने पत्र लिखकर कहा- मुझे कुछ मालूम नहीं

    comedy show banner