RJD विधायक की पत्नी से वसूल होगी मनरेगा की मजदूरी, MLA ने पत्र लिखकर कहा- मुझे कुछ मालूम नहीं
बिहार के बायसी से राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद की पत्नी और कई रिश्तेदारों के नाम से मनरेगा के तहत जारी जॉब कार्ड के जरिए अवैध रूप से उठाई गई मजदूरी की रकम वसूल की जाएगी। इस मामले में जांच शुरू हो गई है और विधायक ने भी जांच की मांग की है। विधायक ने इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखा है।

राजीव कुमार, पूर्णिया। बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद की पत्नी से लेकर कई रिश्तेदारों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड के माध्यम से ली गई मनेरगा मजदूरी की रकम वसूल होगी। इसके लिए मामला सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक ओर इस मामले की जांच के लिए जहां जांच टीम का गठन किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर इस मामले के सामने आने के बाद राजद विधायक ने खुद बायसी प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय के पदाधिकारियों को एक पत्र देकर कहा है की उनकी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम जॉब कार्ड किसने और कब बनाया उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।
इसके अलावा जॉब कार्ड से खाते में पैसे आ रहे थे उसके संबंध में भी जानकारी नहीं है। विधायक ने खुद इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से जॉब कार्ड बनाने वाले पंचायत रोजगार से लेकर मनरेगा के पदाधिकारियों की भूमिका पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
इस मामले की जांच के लिए उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम की कमान एनईपी के निदेशक अमरेन्द्र सिन्हा को बनाया गया है। इसके अलावा, इस जांच टीम में बायसी के डीसीएलआर तेस लाल सिंह एवं लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी पुरूषोतम को शामिल किया गया है।
इस जांच टीम को इस बात की जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है की विधायक की पत्नी सहित अन्य रिश्तेदारों के नाम कब और कैसे जॉब कार्ड निर्गत किया गया। इसके अलावा इन जॉब कार्ड में मनरेगा की जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है उसकी धरातल पर क्या स्थिति है।
इन योजना में कार्य हुआ है या योजना लंबित पड़ी हुई है और राशि का भुगतान हो गया है। बताया जाता है की सोमवार को जांच टीम का गठन कर इस टीम को जल्द अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बताया जाता है की जांच टीम की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कई लोगों पर एक साथ गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
विधायक के कई रिश्तेदारों के नाम बना जॉब कार्ड
बायसी प्रखंड के मीणापुर पंचायत में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनरेगा के जॉब कार्ड का निर्माण कर सरकारी राशि का उठाव कर बंदरबाट किया गया है। मीणापुर पंचायत में 5765 जॉब कार्ड का निर्माण किया गया है। जिसमें 2906 जॉब कार्ड वितीय वर्ष 2024- 25 में डिमांड पर है। इसी के तहत इस पंचायत में राजद विधायक की पत्नी नरगिस जहां के नाम पर जॉब कार्ड निर्गत कर कई वर्षों से कई योजनाओं में कार्य दिखा राशि का उठाव किया जा रहा है।
इसके अलावा बायसी के राजद विधायक के भाई मु. जकीउद्दीन जो वर्तमान में बायसी के उच्च विधायक बैरिया में सरकारी शिक्षक हैं, उनके नाम से भी मनरेगा में जॉब कार्ड निर्गत किया गया है और राशि का उठाव किया गया है। इसके अलावा राजद विधायक की बहन एवं बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां के नाम भी जॉब कार्ड निर्गत कर 2024 के दिसंबर माह तक कार्य दिखा राशि का उठाव किया गया है।
इसी तरह राजद विधायक के चचेरे भाई मु. सैयद हसनैन एवं नाज फातमा के नाम भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। बायसी के राजद विधायक की पत्नी नरगिस जहां का जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 5286 है। इसका खाता बैंक आफ बड़ौदा में है।
विधायक के भाई सैयद जकीउद्दीन का भी जॉब कार्ड 19 मई 2020 को खोला गया और इसका जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 5288 है। विधायक की बहन एवं बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां का जॉब कार्ड पांच जून 2024 को खोला गया है और जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 7069 है। इसका बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है।
सैयद नूर फातमा के निजी जमीन पर वृक्षारोपण की भरमार
मीना पुर पंचायत में मनरेगा के तहत सैयद नूर फातमा के जमीन पर वृक्षारोपण की भरमार है। यहां 21 अप्रैल से 28 2024 को सैयद नूर फातमा के निजी जमीन पर वृक्षारोपण किया गया। फिर एक माह बाद 22 मई से 29 मई तक नूर फातमा के ही निजी जमीन पर वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद 15 जून से 22 जून 2024 तक नूर फातमा के जमीन पर वृक्षारोपण किया गया।
इसके बाद 22 जुलाई से 29 जुलाई तक फिर 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक इसके बाद पांच अक्टूबर 12 अक्टूबर तक 21 दिसंबर से 28 दिसम्बर 2024 तक एवं वृक्षारोपण किया गया। इसी निजी जमीन पर 23 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 एवं 24 फरवरी 2021 से तीन मार्च 2021 एवं 19 मार्च से 26 मार्च 2021 तक वृक्षारोपण किया गया।
विधायक की पत्नी नरगिस जहां, विधायक के भाई सैयद जकीउद्दीन एवं उनकी बहन सह बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां के नाम से जॉब कार्ड निर्गत हुआ है। इस जॉब कार्ड के आधार पर रोजगार का सृजन कर राशि का भी उठाव किया गया है। इस मामले में विधायक ने एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है की जॉब कार्ड कैसे बना इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। - रामाअनुज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, बायसी
ये भी पढ़ें- Bihar: राजद विधायक की पत्नी बनीं मनरेगा में मजदूर, सामने आई जॉब कार्ड की तस्वीर; दंग रह गए अधिकारी!
ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने JDU नेता को घर में बंधक बनाकर बाइक के सॉकर से पीटा, पानी मांगने पर पिलाया पेशाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।