Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: बिहार में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा, हर 6 सेकेंड में नाम-जेंडर के साथ बदल जाती है जाति

    Jamui News बिहार के जमुई में मनरेगा में फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां हर छह सेकेंड में मजदूर की जाति बदल जाती है। एनएमएमएस पर आनलाइन मजदूरों की हाजिरी दर्ज करने में भारी गड़बड़ी हो रही है। एक ही तस्वीर को अलग-अलग एनएमएमएस पर अपलोड किया जा रहा है जिससे नाम जेंडर और जाति में घोटाला हो रहा है।

    By Arvind Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    जमुई में मनरेगा में बड़ा घोटाला सामने आया (जागरण)

    अरविंद कुमार सिंह, जमुई। जमुई में लक्ष्मीपुर मनरेगा में फर्जीवाड़ा का मामला परत दर परत उजागर होता जा रहा है। जागरण की पड़ताल में इस बार काला पंचायत से मनरेगा की काली तस्वीर सामने आई है। यहां हर छह सेकेंड में नाम और जेंडर के साथ मजदूर की जाति बदल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतलब यह कि एनएमएमएस अर्थात नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम पर आनलाइन मजदूरों की हाजिरी दर्ज करने में भारी गड़बड़ी हो रही है। यहां एक ही तस्वीर को अलग-अलग एनएमएमएस पर अपलोड किया जा रहा है।

    नाम, जेंडर से लेकर जाति तक में घोटाला

    इसकी वजह से पहले पन्ने का कारू, मिथुन बन जाता है और फिर रेखा के भी रोल में सामने आ जाता है। इसी प्रकार पहले एनएमएमएस पर टुनटुन यादव दूसरे में टिंकू कुमार तांती और फिर तीसरे में डालो मांझी बन जाता है। इस प्रकार नाम और जेंडर के साथ जाति परिवर्तन मनरेगा के कर्णधार कर रहे हैं।

    धरातल पर भले यह तस्वीर मेठ द्वारा ली जाती है लेकिन इसकी स्वीकृति तो कार्यक्रम पदाधिकारी के स्तर से होती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरी सिस्टम में झोल ही झोल है।

    क्या है मामला?

    लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत काला के नकटवा के पूर्वी उत्तरी भाग में तालाब जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति मनरेगा से दी गई और उस पर कार्य प्रारंभ किया गया। कार्य की औपचारिकता पूरी कर मोटी रकम की बंदरबांट के लिए योजना में फर्जीवाड़ा शुरू हो गया।

    फर्जीवाड़ा को अंजाम देने के क्रम में 15 फरवरी को एक ही तस्वीर को तीन अलग-अलग एनएमएमएस पर अपलोड किया जाता है। पहली तस्वीर 11 बज कर नौ मिनट 47 सेकेंड में ली जाती है और 12 बज कर 14 सेकेंड में अपलोड किया जाता है।

    मेठ जुली कुमारी द्वारा ली गई तस्वीर में कारु तांती, प्रियंका देवी, बबीता देवी, विनोद तूरी, अनिल तूरी, सुधा देवी, उषा देवी, मिथिलेश कुमार, टुनटुन यादव और उर्मिला देवी का नाम शामिल है। इसी तस्वीर के साथ दूसरे एनएमएमएस पर मजदूर का नाम जेंडर और जाति चेंज हो जाता है।

    यहां मिथुन कुमार तांती, सोनम देवी, संजू देवी, अमरजीत कुमार, राहुल कुमार, वरुण कुमार विश्वकर्मा, पिंटू कुमार, सोनी देवी, टिंकू कुमार तांती तथा पूजा देवी को काम करते हुए बताया गया है। अब तीसरे एनएमएमएस पर इस तस्वीर को क्राप कर लगाई गई है। इस तस्वीर में मजदूरों की संख्या छह तथा उपस्थित में पांच मजदूर ही बताए गए हैं।

    अब छठी तस्वीर किसकी है, यह तो मनरेगा के कर्णधार ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन यहां भी वही पुराने चेहरे नए पात्र रेखा, प्रिंस, अभिषेक, चंदा और डालो मांझी की भूमिका में नजर आते हैं। अब सही कौन और गलत, यह तो जिला प्रशासन के नेतृत्व को तय करना है।

    उप विकास आयुक्त का आया बयान

    मामले की जांच होगी या नहीं इस सवाल पर उप विकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार कहते हैं कि जांच भी होगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी तय है। अब देखने वाली बात यह है कि लक्ष्मीपुर सहित जिले वासियों के लिए यह शुभ दिन कब आता है जब सिस्टम के झोल पर कार्रवाई के डंडे से प्रहार होगा।

    वैसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार कहते हैं कि मनरेगा की योजनाओं में आधी राशि अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच बंटती है।

    उसके बाद 30 से 40 प्रतिशत राशि बिचौलिए से लेकर प्रतिनिधियों तक में बंदरबांट होता है। बंदरबांट में सहयोगी बनने के लिए पांच प्रतिशत राशि मजदूरों पर भी खर्च की जाती है। पांच प्रतिशत राशि जेसीबी पर खर्च कर योजना की पूर्णाहुति कर दी जाती है।

    लक्ष्मीपुर प्रखंड में मनरेगा के कार्यों के क्रियान्वयन में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की गहन जांच की जाएगी। जांच के उपरांत दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वीरेंद्र कुमार उप विकास आयुक्त, जमुई।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम