Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अकबरनगर नगर पंचायत को मिली बड़ी सौगात, बनेगा खुद का प्रशासनिक भवन

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:02 PM (IST)

    Akbar Nagar Nagar Panchayat अकबरनगर को नगर पंचायत बनने के तीन साल बाद अपना प्रशासनिक भवन बनाने की मंजूरी मिल गई है। अध्यक्ष किरण देवी के प्रयासों से यह संभव हुआ। भवन के लिए 2 करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 25 लाख रुपये आवंटित भी हो चुके हैं। इस खुशी में नगर पंचायत कार्यालय में मिठाई बांटी गई।

    Hero Image
    नपं अध्यक्ष किरण देवी ने अथक प्रयास से मिली सफलता।

    संवादसूत्र, अकबरनगर।  अकबरनगर के नगर पंचायत बनने के लगभग तीन साल बाद नपं को अपना प्रशासनिक भवन बनाने की स्वीकृति मिल गई है। जब से अकबरनगर नपं बना था, तब से पुस्तकालय के जमीन पर नपं का कार्यालय चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन चुनाव के बाद से ही नपं अध्यक्ष किरण देवी ने अथक प्रयास और पत्राचार कर नपं का अपना प्रशासनिक भवन बनने पर जोर दिया, जिससे कामकाज में कोई कठिनाई ना हो। आखिरकार दो साल के मेहनत के बाद प्रयास रंग लाया है और नपं प्रशासनिक भवन की स्वीकृति मिल गई है।

    कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार प्रयासरत थे। इसके लिए कई बार विभाग को पत्राचार भी किया गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई है जो पूरे क्षेत्र वासियों के लिए खुशी की बात है।

    एक-दूसरे को मिठाई खिलाते जनप्रतिनिधि। (जागरण)

    कुछ दिन पहले नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से नगर विकास एवं आवास विभाग में सचिव से मुलाकात कर शीघ्र प्रशासनिक भवन स्वीकृत करने का निवेदन किए थे, जो कि अब पूरी हो गई है।

    प्रशासनिक भवन के लिए टोटल 2 करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपये स्वीकृत हुआ है, जिसमें कार्य को शुरू करने के लिए फिलहाल 25 लाख रुपये विभाग की ओर से आवंटित हुए हैं। नपं में प्रशासनिक भवन स्वीकृत होने की खुशी पर नपं कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि के अगुवाई में एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गई।

    इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विकास, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, सौरव कुमार इत्यादि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें-

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, 23 अप्रैल से पहले खाते में आएगी किस्त

    Niyojit Teacher News: नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर मुश्किल, शिक्षा विभाग की इस शर्त ने बढ़ाई टेंशन