Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, 23 अप्रैल से पहले खाते में आएगी किस्त

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:08 PM (IST)

    नरकटियागंज में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सूरज कुमार सिंह ने 23 अप्रैल से पहले आवास की पहली और दूसरी किस्त शत-प्रतिशत जारी करने का सख्त निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 522 आवासों का लक्ष्य निर्धारित है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर्मियों को तेजी से काम करने को कहा गया है।

    Hero Image
    23 से पहले आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजें पहली व दूसरी किस्त: BDO

    संस, नरकटियागंज। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। आए दिन लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम आवास योजना के प्रगति का पंचायतवार समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मियों को दी चेतावनी

    इस दौरान उन्होंने कार्य में शिथिल पड़े कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी और हर हाल में प्रगति को लेकर सख्त निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ ने आवास सहायकों को कड़े शब्दों में कहा हर हाल में 23 अप्रैल से पहले पहली व दूसरी किस्त शत प्रतिशत जारी करें, इसमें कोताही अब नहीं चलेगी। इसके साथ ही 90 प्रतिशत तीसरी किस्त जारी होनी चाहिए।

    पहली और दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश

    बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास योजना का लक्ष्य 522 हो गया है। कर्मियों को 23 अप्रैल से पहले हर हाल में प्रथम एवं द्वितीय किस्त का शत प्रतिशत तथा तीसरी किस्त का 90 प्रतिशत जारी करने का निर्देश दिया गया है।

    बीडीओ बताया कि लक्ष्य के अनुसार चार पंचायत क्रमशः कुकुरा, डुमरिया, सेमरी तथा बिनवलिया में कुल 60 चयनित लाभुकों को दूसरी किस्त जारी करना है। वहीं 108 लाभुकों को जिन्हें दूसरा किस्त दी जा चुकी है, उन्हें तीसरी किस्त देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

    इसके साथ ही कर्मियों को हर हाल में आवास की पूर्णता प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, धीरज कुमार, आवास सहायक कुमार शानू, परमा पासवान, तबरेज आलम, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, खुशबू कुमारी, पुनदेव यादव, सोनेलाल प्रसाद, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार आदि सभी कर्मी उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें

    Banka News: बांका में पीएम आवास योजना को लेकर बवाल, राजद-जदयू नेता और आवास सहायक के खिलाफ एक्शन

    Bhagalpur News: भागलपुर ने बढ़ाया बिहार का मान, इस मामले में प्रदेश में बना नंबर वन