Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर ने बढ़ाया बिहार का मान, इस मामले में प्रदेश में बना नंबर वन

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:05 PM (IST)

    भागलपुर जिले ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जहां 129% उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह जिला राज्य में पहले स्थान पर है। जिलाधिकारी ने आइसीडीएस योजनाओं की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों की पहचान और उन्हें कुपोषण से मुक्त करने पर भी जोर दिया गया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में जिला राज्य में अव्वल

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आइसीडीएस की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले की उपलब्धि 129 प्रतिशत है। रैंकिंग में विगत कई महीनों से जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले माह में 30 फीसदी उपलब्धि

    कुल लक्ष्य 1541 के विरुद्ध वर्तमान माह में 460 रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम माह की उपलब्धि 30 प्रतिशत है।

    मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रति आंगनबाड़ी केंद्र तीन लाभुक का लक्ष्य प्राप्त है। 9246 का लक्ष्य जिले को प्राप्त है, अभी तक 157 प्रतिशत पंजीकरण किया जा चुका है। यह जिला बिहार में इस योजना में छठे स्थान पर है।

    आंगनबाड़ी में मिल रहीं ये सुविधाएं

    आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, शौचालय और बिजली की सुविधा के संबंध में बताया गया कि 3082 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 2961 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है। 110 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कार्रवाई की जा रही है। 2785 में शौचालय बन चुका है, शेष में बनवाने की प्रक्रिया जारी है।

    182 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत संबंधन की प्रक्रिया जारी है। 340 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। 160 में एनओसी प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय में उपलब्ध जमीन की एनओसी लेकर भवन निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

    बच्चों को कराया गया कुपोषण मुक्त

    जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन 45 के तहत जिले में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया गया है। इस अभियान को बनाए रखना है। जैसे ही कोई कुपोषित बच्चा चिन्हित हो, तुरंत उसके माता-पिता से मिलकर काउंसलिंग करेंगे और उसे कुपोषण से बाहर निकलेंगे।

    बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के प्रतिवेदन में नारायणपुर और इस्माइलपुर में शून्य निरीक्षण पाए जाने पर वहां के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

    बैठक में पीएम जन मन योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. अशोक प्रसाद, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस अनुपमा कुमारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Banka News: बांका में पीएम आवास योजना को लेकर बवाल, राजद-जदयू नेता और आवास सहायक के खिलाफ एक्शन

    Bihar Film Policy: पर्दे पर चमकने लगा बिहार, एक्टिंग और शूटिंग की आई बहार