Bhagalpur News: खड़ी ई-रिक्शा को चलाने लगी बच्ची, पलटने से मौत
कहलगांव के बेलडीहा गांव में एक दुखद घटना घटी जहां एक ई-रिक्शा पलटने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतिका अनु प्रिया अपने नाना के घर आई थी। खेलते समय वह ई-रिक्शा पर चढ़ गई और गलती से एक्सीलेटर घुमा दिया जिससे वह खाई में गिर गई। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

संवाद सूत्र, कहलगांव। सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में बुधवार की सुबह में ई-रिक्शा पलटने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। मृतिका की पहचान झारखंड गोड्डा जिला मेहरमा थाना क्षेत्र के गंगाधर दास की पुत्री अनू प्रिया के रूप में हुई है।
अनु प्रिया बेलडीहा गांव अपने नाना निरंजन दास के यहां आई थी। वह कुछ दिनों से यहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कूड़ा कचरा उठाव के लिए सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ी थी।
ई-रिक्शा में चाभी लगा छोड़ गया चालक
चालक ई-रिक्शा में चाभी लगा छोड़ दिया था। इसी दौरान खेल रही अनु प्रिया ई-रिक्शा पर चढ़ गई और गलती से एक्सीलेटर तेज से घुमा दिया। ई-रिक्शा अचानक तेज गति में चल पड़ी और सड़क किनारे गहरे खाई में गिर पड़ी, उसके नीचे वह दब गई।
गहरे खाई में गिरते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ई-रिक्शा को हटाकर गंभीर रूप से घायल अनु प्रिया को उपचार के लिए महगामा अस्पताल ले गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
मौत की खबर मिलते ही ननिहाल में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही अनु की मां एवं परिजन के पहुंचते ही स्थिति हृदयविदारक बन गई। घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम
परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ई-रिक्शा पंचायत में कूड़ा कचरा उठाव का काम करती है।
ग्रामीणों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के रूप में पंचायत से सिलहन गांव के अभय पासवान के पुत्र सुभाष पासवान की नियुक्ति हुई है।
परंतु ई-रिक्शा अभय पासवान ही चलाता है। अभय ई-रिक्शा में चाभी छोड़ घर से कूड़ा उठाव के लिए गया था। इसी बीच घटना घट गई थी।
इस घटना एवं चालक की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। बिना लाइसेंस के चालक की नियुक्ति पंचायत के द्वारा कैसे कर दी गई है।
सन्हौला के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी। सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने कहा कि मृतक के परिवार वालों की ओर से किसी भी प्रकार का लिखित शिकायत नहीं दिया है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।