Bhagalpur News: 500 के चक्कर में 40 लाख की मशीन दाव पर, AC सर्विस के लिए नहीं निकला टेंडर
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र ₹500 की लापरवाही के कारण 40 लाख की सीटी स्कैन मशीन खतरे में है। एसी की मरम्मत न होने से मशीन बार-बार गरम होकर बंद हो रही है जिससे मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है। मरम्मत में देरी से मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सिर्फ 500 रुपये के कारण 40 लाख की सीटी स्कैन मशीन खतरे में है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में लगे एसी की मरम्मत पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है। नतीजतन, मशीन अत्यधिक गर्म होकर बार-बार बंद हो जाती है, जिससे मरीजों की जांच बाधित हो रही है।
मरम्मत नहीं, परेशानी बनी हुई
विभाग में लगी एसी दो साल पहले ठीक किया गया था। बीते वर्ष तक किसी तरह उससे काम चलाया गया, पर अब वह पूरी तरह ठप है।
अधीक्षक ने एक माह पहले सभी विभागों से एसी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी, जो दे दी गई। उसके बाद मरम्मत हेतु टेंडर निकालना था, लेकिन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई। नतीजा, एसी अब कभी भी पूरी तरह खराब हो सकता है।
मशीन बंद, जेब पर भार
अगर सीटी स्कैन मशीन खराब हो जाती है, तो अस्पताल में रोजाना होने वाले लगभग 50 मरीजों की जांच प्रभावित होगी। अस्पताल में एक जांच की कीमत 800 है, जबकि निजी केंद्रों पर यह दर 2500 से 8000 तक है। ऐसे में प्रतिदिन कुल मरीजों की जेब पर 1.25 लाख से अधिक का भार पड़ेगा।
छोटी राशि, बड़ी चिंता
सिर्फ 500 में एसी की मरम्मत संभव है, जिससे महंगी मशीन सुरक्षित रह सकती है। साथ ही, मरीजों को बाहर जांच कराने की मजबूरी से भी बचाया जा सकता है। यदि यह लापरवाही जारी रही, तो अस्पताल की सुविधाएं खतरे में पड़ जाएंगी।
एसी अक्सर हो रहा बंद
रेडियोलाजी विभाग में लगा एसी अब अक्सर बंद हो जाता है, जिससे सीटी स्कैन मशीन ओवरहीट होकर रुक जाती है। मरीजों की जांच बीच में रोकनी पड़ती है। अस्पताल के अन्य विभागों में भी यही स्थिति है। एसी या तो काम नहीं कर रहे या बमुश्किल पंखों से काम चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।
एसी की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे सीटी स्कैन रूम ठंडा नहीं हो पा रहा। किसी तरह से जांच की जा रही है। - डॉ. सचिन कुमार, एचओडी, रेडियोलॉजी विभाग
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: बिना काम किए 28 लाख सैलरी उठाने वाली नर्स पर गिरेगी गाज, सामने आई 3 लोगों की मिलीभगत
ये भी पढ़ें- पटना के रास्ते चलेगी भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी, राजगीर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।