Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai: मायके की जमीन बिक्री के 1.5 करोड़ में हिस्सा मांगने पर बुआ का मर्डर, स्कॉर्पियो में आए थे हत्यारे

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:50 PM (IST)

    बेगूसराय में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक महिला की उसके ही भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के पति और तीनों बेटे बेंगलुरु में रहते हैं जबकि वह और उनकी बड़ी बहू गांव में अकेली रहती थीं। हाल ही में महिला के मायके में जमीन बेची गई थी जिससे मिले डेढ़ करोड़ रुपये में हिस्सा मांगने पर भाई-भतीजे खफा थे।

    Hero Image
    बेगूसराय में बुआ की गोली मारकर हत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा वार्ड नंबर-पांच निवासी डॉ. मणिकांत पोद्दार की 60 वर्षीया पत्नी रेखा देवी की हत्या शनिवार की रात गोली मारकर कर दी गई। आरोप महिला के भतीजे पर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या का कारण मायके की जमीन बिक्री से मिले डेढ़ करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का विवाद बताया गया है। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घर में अकेली रही बहू खुशबू देवी ने स्वयं को कमरे में बंद करके जान बचाई और देवर को फोन कर घटना की जानकारी दी।

    खगड़िया की ओर भाग निकले चाचा-भतीजा

    गोली मारने के बाद भतीजा अपने चाचा व अन्य सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो से खगड़िया की ओर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी मनीष ने मामले की जांच व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया है।

    क्या है पूरा मामला?

    जानकारी के अनुसार, डॉ. मणिकांत पोद्दार और उनके तीन पुत्र बेंगलुरू में रहते हैं। गांव में उनकी पत्नी रेखा एवं बड़ी बहू अकेली रहती हैं। कुछ दिन पूर्व महिला के खगड़िया स्थित मायके में कीमती भूमि बेची गई थी। जिससे मिले डेढ़ करोड़ रुपये में हिस्सा मांगने पर उनसे भाई-भतीजे खफा थे।

    शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे स्कॉर्पियो से महिला का भाई विशू पोद्दार, जितेंद्र पोद्दार, भतीजा पुट्टू पोद्दार नीमा स्थित उनके घर पहुंचे। भतीजे ने अपने पिता को लकवा मारने की बात कहते हुए पहले बुआ को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन विफल होने पर उनके सिर में गोली मार दी। मौके पर ही रेखा देवी की मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में SI पति पर SDO पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, खबर सुनकर सभी रह गए सन्न; ये है पूरा मामला

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री में आई बड़ी समस्या, इस जिले के अधिकारियों ने बताई परेशानी