Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana पर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख तक ई-केवाईसी करवा लें किसान भाई, वरना अटक सकती है 16वीं किस्त

PM Kisan Yojana News प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी अहम जानकारी सामने आई है। किसानों को अगर योजना की 16वीं किस्त चाहिए तो उन्हें 15 जनवरी तक ई-केवाईसी करवाना होगा। अगर किसानों ने बैंक अकाउंट में ई-केवाईसी नहीं करवाया तो सरकार मिलने वाले 2 हजार रुपये अटक जाएंगे और उन्हें स्कीम का लाभ नहीं होगा।

By jayant kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 05 Jan 2024 06:00 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jan 2024 06:00 PM (IST)
PM Kisan Yojana पर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख तक ई-केवाईसी करवा लें किसान भाई

संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। PM Kisan Yojana E-Kyc प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का ई-केवाईसी 15 जनवरी तक होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीटीएम वैभव कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक इसके लिए विलेज नोडल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विलेज नोडल अधिकारी के अलावा, किसान किसी सीएससी सेंटर पर आवश्यक कागजात, आधार कार्ड एवं किसान रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से 15 जनवरी तक कैंप मोड के तहत ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

वीरपुर प्रखंड में इतने लाभार्थी हैं-

उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड में कुल 3949 किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं। इनमें से 98 प्रतिशत लाभुकों ने ई-केवाईसी करवा लिया है। नौला पंचायत में 832, डीह पर पंचायत में 371, भवानंदपुर पंचायत में 269, वीरपुर पूर्वी में 463, वीरपुर पश्चिमी पंचायत में 450, गेनहरपुर पंचायत में 424, जगदर पंचायत में 436 एवं पर्रा पंचायत में 704 किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं।

क्या है पीएम किसान योजना?

बताते चलें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत निबंधित लाभुकों को साल में छह हजार रुपये एनपीसीआइ के लिंक खाते में भेजा जाता है। यह राशि प्रत्येक चार माह पर तीन अलग-अलग किस्तों में भेजी जाती है। प्रत्येक किस्त में दो हजार की राशि भेजी जाती है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को मिलेगी 25 हजार की सहायता, नीतीश सरकार ने लॉन्च की ये खास स्कीम

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: डाकघर से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाना हुआ आसान, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.