Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को मिलेगी 25 हजार की सहायता, नीतीश सरकार ने लॉन्च की ये खास स्कीम

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 05:44 PM (IST)

    Bihar News बिहार में अब तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है ताकि बेसहारा अल्पसंख्यक महिलाएं जागरूक होकर इसका लाभ ले सकें।

    Hero Image
    तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को मिलेगी 25 हजार की सहायता, नीतीश सरकार ने लॉन्च की ये खास स्कीम

    संवाद सूत्र, सिकटा (पश्चिम चंपारण)। तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को जीवन यापन की चिंता से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से अल्पसंख्यक महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ किया है।

    इसके तहत 18 से 50 वर्ष आयु की अल्पसंख्यक महिलाएं जो तलाकशुदा हैं या अपने शौहर से कम से कम दो वर्षों से परित्यक्त हैं। वैसी महिलाओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 25 हजार की एकमुश्त राशि सहायता देगी।

    बीडीओ ने बताया आवेदन का तरीका

    बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है, ताकि बेसहारा अल्पसंख्यक महिलाएं जागरूक होकर इसका लाभ ले सकें। इसके लिए लाभार्थियों को पंचायत सचिव और मुखिया से सम्पर्क कर आवेदन जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रपत्र कुछ साथ आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल, पोस्टकार्ड साइज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र, तलाकनामा, तलाकनामा नहीं हो तो मुखिया या सरपंच के द्वारा सत्यापित किया गया प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन प्रपत्र सभी मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, विकास मित्र समेत वार्ड सदस्य के पास उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें- West Champaran: भूमि विवाद में एक युवक की मौत कई घायल, शव के साथ धरने पर बैठे थे लोग; मान-मनौव्वल से ऐसे सुलझा मामला

    ये भी पढ़ें- Bihar News: 'मैडम की मर्जी से खुलता है कार्यालय का ताला', सरकारी अधिकारियों की लेटलतीफी से जनता त्रस्त