Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: डाकघर से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाना हुआ आसान, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

    PM Kisan Yojana Post Office डाक अधीक्षक ने कहा कि बिहार डाक प्रमंडल के द्वारा राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत किसी भी निकटतम डाकघर में एपपीसीआई से जुड़ा हुआ आईपीपीबी खाता खुलवा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को प्राप्त किया जा सकता है।

    By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 05 Jan 2024 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    डाकघर से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाना हुआ आसान, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

    जागरण संवाददाता, भभुआ। PM Kisan Yojana Update जिले के किसानों को अब किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा। डाक विभाग अभियान चलाकर किसानों का खाता खोल रहा है। इस संबंध में डाक अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसा भी डाक घर में अपना खाता खुलवा सकेगें। जिसमें न्यूनतम राशि दो सौ रुपया एवं आधार व मोबाइल नवंर आवश्यक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस अभियान में कृषि सहायक, किसान सलाहकार के अलावा स्थानीय गैर सरकारी संगठन का भी सहयोग लिया जा रहा है। डाक अधीक्षक ने कहा कि बिहार डाक प्रमंडल के द्वारा राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत किसी भी निकटतम डाकघर में एपपीसीआई से जुड़ा हुआ आईपीपीबी खाता खुलवा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को प्राप्त किया जा सकता है।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़ा गया अभियान

    उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य कोई भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि पाने सं वंचित नहीं रहे। मिली जानकारी के अनुसार, डाक विभाग इस अभियान को विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जोड़कर चला रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभी योजना गांव-गांव जाकर डाक घर के माध्यम से संचालित सभी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

    साथ ही योजना का खाता खोलने के लिए स्टाल भी लगाया जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं जिसमें आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना व सुकन्या समृद्धि योजना को जानकारी देने की पहल की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट! e-KYC के लिए सरकार ने नियुक्त किए ग्रामीण नोडल पदाधिकारी, तुरंत करवा लें ये काम

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के लाभार्थी अपने आधार कार्ड से चेक कर पाएंगे स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस