Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने दिए नोटिस

    By Arun Chandra JhaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 04:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध नीलाम वाद दायर किया जाएगा एवं ब्याज सहित राशि वसूली की जाएगी। इसको लेकर लाभार्थियों में खलबली मच गई है।

    Hero Image
    आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने दिए नोटिस

    जागरण टीम, बेगूसराय/भभुआ। गढ़पुरा प्रखंड की रजौड़ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक, जिन्होंने चार साल पहले मकान बनाने के लिए राशि प्राप्त की है, परंतु अब तक घर का निर्माण नहीं किया है। ऐसे लाभार्थियों को सफेद, लाल और अंतिम चेतावनी नोटिस दिया गया है। इसके बावजूद लोगों ने अब तक आवास बनाना शुरू नहीं किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसको लेकर पुनः अंतिम चेतावनी बीडीओ हरि मोहन कुमार ने घर-घर जाकर लाभुकों को दी है। बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध नीलाम वाद दायर किया जाएगा एवं ब्याज सहित राशि वसूली की जाएगी।

    इसको लेकर लाभार्थियों में खलबली मच गई है। इसके पूर्व भी पंचायतों में जाकर बीडीओ ने हिदायत दी थी। इसका अच्छा खासा असर हुआ। कई लाभार्थियों ने जैसे-तैसे आवास निर्माण शुरू कर दिया है।

    जिले में सीएम आवास योजना से बनेंगे 51 आशियाना

    भभुआ। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संरचनाओं को अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद इनके किनारे बसे आवास विहीन परिवार जिन्हें पूर्व में आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उन्हें पुन: ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 51 आवास को बनाने का लक्ष्य मिला है।

    इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संरचनाओं, तालाबों, पोखरों, पईन को अतिक्रमणमुक्त करने के पश्चात इसके किनारे बसे आवास विहीन विस्थापित परिवार जिन्हें पूर्व में आवास योजना का लाभ दिया गया था ऐसे लाभकों को पुन: आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि जिले को प्राप्त लक्ष्य से संबंधित प्रखंड को अवगत करा दिया गया है। साथ ही आवास स्वीकृति के लिए विभाग से प्राप्त दिशा- निर्देश के बारे में अवगत करा दिया गया है। यह सभी आवास मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाएंगे। लाभुक को आवास बनाने के लिए तीन किश्त में एक लाख 30 हजार की राशि दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त कब आएगी? योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कराना होगा Registration, जानें पूरी प्रक्रिया

    ये भी पढ़ें- 'संसद की सुरक्षा में चूक... ये संदेश ठीक नहीं', Chirag Paswan ने उठाया सवाल, PM Modi के लिए जताई चिंता