Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त कब आएगी? योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कराना होगा Registration, जानें पूरी प्रक्रिया

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का अन्नदाताओं को बेसब्री से इंतजार है। 15वीं किस्त नवंबर के महीने में आई थी। केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद तीन किस्तों में दी जाती है। किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं।

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त कब आएगी? योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

    डिजिटल डेस्क, पटना। PM Kisan Yojana 16th Installment Date प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। किसानों को सालभर में इस योजना के तहत 6000 रुपये दिए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। हर किस्त में किसानों को 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। किस्त के पैसे सीधा किसान के बैंक अकाउंट में आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त?

    नवंबर के महीने में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आ चुकी है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने झारखंड से 15वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को सम्मान निधि की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसकी तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि फरवरी से मार्च के बीच किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त आ जाएगी। फिलहाल, कोई ऑफिशियल डेट नहीं पता लगी है।

    पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (PM Kisan Yojana Registration)

    • स्टेप-1 pmkisan.gov.in पर Login करें
    • स्टेप-2 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें
    • स्टेप-3 न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
    • स्टेप-4 Rural और Urban फार्मर का विकल्प चुनें
    • स्टेप-5 आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें
    • स्टेप-6 अपना राज्य सेलेक्ट करें
    • स्टेप-7 आपको 'Get OTP' पर क्लिक करना है
    • स्टेप-8 मोबाइल नंबर आए OTP को दर्ज करें
    • स्टेप-9 प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें
    • स्टेप-10 बैंक अकाउंट और दूसरी जानकारी बताएं
    • स्टेप-11 आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करना है
    • स्टेप-12 मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर सब्मिट करें
    • स्टेप-13 अपने खेत से जुड़ी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
    • स्टेप-14 सेव बटन पर क्लिक करें
    • स्टेप-15 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने की जानकारी मैसेज से आएगी

    पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य (PM Kisan Yojana E-KYC Update)

    जिन भी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना है, उनको अपने बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी जरूर करवानी होगी। इसी के साथ बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक भी करवाना होगा। इसी के बाद किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये की राशि जाएगी। इसके लिए 30 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इस तारीख तक किसान ई-केवाईसी और एनपीसीआई लिंकेज जरूर करवा लें।

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट! इन किसानों के बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे 2000 रुपये

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए जरूरी अपडेट! इस तारीख तक जरूर करवा लें ये काम, वरना अकाउंट में क्रेडिट नहीं होंगे 2000 रुपये