Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai: साहेबपुर कमाल में निर्माणाधीन पुल का आधा भाग टूटकर नदी में गिरा, नौ साल से चल रहा था बनाने का काम

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 11:09 AM (IST)

    साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की बिष्णुपुर अहोक पंचायत जाने वाली बूढ़ी गंडक पर बने पुल का आधा भाग टूटकर नदी में समा गया। यह पुल 13 करोड़ की लागत से बना था ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहेबपुर कमाल में निर्माणाधीन पुल का आधा भाग टूटकर नदी में गिरा। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, बेगूसराय। साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की बिष्णुपुर अहोक पंचायत जाने वाली बूढ़ी गंडक पर बने पुल का आधा भाग टूटकर नदी में समा गया। यह पुल 13 करोड़ की लागत से बना था। यह पुल नौ साल से बन रहा था। इस पुल का अभी उदघाटन भी नही हुआ था। घटिया निर्माण के कारण तीन दिन पहले पुल में दरार आ गई। पुल टूटने के बाद ग्रमीणों में मायूसी है और वह इसको लेकर निर्माणकर्ता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों तरफ चौकीदार को किया गया था नियुक्त

    पुल में आई दरार की सूचना अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बलिया अनुमंडल प्रशासन एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार बीर धीरेन्द्र, साहेबपुरकमाल सीओ सतीश कुमार सहित अधिकारी पहुँचकर निरीक्षण किया था। पुल की देख रेख के लिए दोनों तरफ चौकीदार को नियुक्त किया गया। हालांकि रविवार की सुबह पुल का आधा भाग टूटकर नदी में गिर गया। पुल टूटने की सूचना पर ग्रामीणों में काफी मायूसी देखी जा रही है। साथ ही इस घटिया निर्माण से निर्माणकर्ता को कोस रहे है। साथ ही इस पुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।

    पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

    मालूम हो कि हाल ही में भागलपुर में इसी प्रकार का एक घटना देखने को मिला था। जिले के कोसी नदी पर हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास निर्माणाधीन पुल का एक पाया कोसी की तेज धार में बह गया था। बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का एक 124 नंबर पाया (कुंआ ) हरिओ के त्रीमुहान घाट के पास कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया। 1400 टन वजनी और उसका व्यास 8.50 मीटर के इस पिलर के बह जाने से निर्माण करने वाली कंपनी को 2.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

    यह भी पढ़ें-

     स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

    यह भी पढ़ें- 

    Fact Check : अंग्रेजी अखबार पढ़ते राहुल गांधी की तस्वीर एक बार फिर दुष्प्रचार की मंशा से हो रही वायरल