Facebook पर लड़की बन मुहब्बत में फांसा, मिलने को बुलाया और ले भागे...जानिए
अपराधियों ने स्नेहा नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसके जरिए पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे 10 जून को बरौनी जंक्शन पर बुलाकर वहां से उसका अपहरण कर लिया।
बेगूसराय [जेएनएन]। लड़की के नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया और मिलने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके घर वालों से फिरौती मांगी। लेकिन, पुलिस ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया।
पुलिस ने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से अपहृत छात्र को छापेमारी के दौरान बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के केशावे गांव से बरामद कर लिया। मौके से चार अपहर्ता भी गिरफ्तार किए गए।
पढें- बिहार : सामने आई महर्षि आश्रम के संतों की करतूत, अप्राकृतिक यौनाचार का लगा आरोप
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने स्नेहा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट के बनाया। इसके जरिए पहले छात्र मनीष कुमार मिश्रा को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे 10 जून को बरौनी जंक्शन पर बुलाया और वहां से उसका अपहरण कर लिया। अपराधियों ने मनीष के पिता अधिवक्ता गिरधर मिश्रा से 11 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
पकड़े गए अपहर्ता
अपहरणकर्ता मनीष को केशावे निवासी महेश के घर में छिपाकर रखे हुए थे। फिरौती की रकम उलाव हवाई अड्डा के पास पहुंचाने की बात कही थी। रुपये नहीं पहुंचाने पर अपहृत को जान से मार देने की धमकी दी गई थी। लेकिन, पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल कुमार, केशव कुमार उर्फ करलोस, प्रफुल्ल कुमार तथा महेश कुमार शामिल हैं।
पढें - कार चलाना सीखने पहुंचा ट्रेनिंग सेंटर, भा गई संचालक की खूबसूरत बीवी, जानिए...
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त राहुल कुमार 2014 में हुए छात्र पीयूष कुमार के अपहरण व हत्याकांड में शामिल था। राहुल ने पीयूष के परिजनों से आठ लाख रुपये की फिरौती वसूल करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। केशव भी हाल ही में हुए सिहमा निवासी एक छात्र के अपहरण कांड में संलिप्त है।
अपहरणकर्ताओं की साजिश मनीष मिश्रा के परिजनों से फिरौती की रकम वसूल करने के बाद उसकी हत्या कर देने की थी। एसपी ने बताया कि चूंकि अपहरण की प्राथमिकी समस्तीपुर पुलिस ने दर्ज की थी, इसलिए अपहृत व अपहरणकर्ताओं को उसके हवाले कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।