Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में हो जाता जयपुर जैसा अग्निकांड, इथेनॉल से भरी टंकी में लगी आग; मची चीख-पुकार

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 11:23 AM (IST)

    Begusarai News बेगूसराय में जयपुर अग्निकांड वाला हादसा होते-होते बचा। यहां झमटिया मल्लिक ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार की देर शाम इथनाल से भरी तेल टंकी में आग लग गई। आग लगते ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस गश्ती दल डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    बेगूसराय में चलते ट्रक में लगी भीषण आग (जागरण)

    संवाद सूत्र,  बछवाड़ा (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय के झमटिया मल्लिक ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार की देर शाम इथनाल से भरी तेल टंकी में आग लग गई। आग लगते ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस गश्ती दल, डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

    आग की तेज लपटें उठती देख घटना की सूचना तेघड़ा फायर ब्रिगेड को दी गई। तेघड़ा व बरौनी से कुल चार दमकल के पहुंचने पर अग्निशमन कर्मी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घटना के करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पाया।

    घटना के संबंध में इथनाल से भरी तेल टंकी चालक नीतीश कुमार ने बताया कि वे आरा से इथेनाल भरकर बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे। इसी बीच बछवाड़ा झमटिया चौक के समीप पहुंचने पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।

    20 दिसंबर को हुआ था जयपुर अग्निकांड, 18 लोगों की हुई थी मौत

    मालूम हो कि जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा में 20 दिसंबर को एलपीजी टैंकर और कंटेनर की भीषण टक्कर के बाद गैस लीक करने व आग भड़कने से चार लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे।

    8 लोगों ने उसी दिन सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ा था। एक मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई थी। मंगलवार को दो लोगों ने लोगों ने दम तोड़ा। इनमें एटा निवासी नरेश बाबू और नूंह निवासी यूसुफ शामिल थे।

    बेगूसराय में 267 लोगों पर धारा 126 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा

    वहीं एक अन्य मामले में होली एवं रमजान में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। वीरपुर थाना क्षेत्र में कुल 267 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है।

    वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि होली एवं रमजान में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 267 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा के लिए एसडीओ कार्यालय को भेजी गई है।

    उन्होंने बताया कि कि खासकर होली में उपद्रवियों, नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में होली और रमजान मनाने की अपील की।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में पिता ने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, 3 की मौत; आखिर क्यों उठाया ये कदम?

    Jamui News: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, जमुई हिंसा मामले में 4 और अरेस्ट