Begusarai News: चलते ट्रक में पीछे से घुसी कार, मच गया हड़कंप; लेकिन फिर हो गया चमत्कार
Begusarai News बेगूसराय में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में कार चालक हरिओम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना झमटिया मल्लिक ढाला क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय में थाना क्षेत्र के झमटिया मल्लिक ढाला के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार कार एवं ट्रक की टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बसढ़िया निवासी रंजीत महतो के 25 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई।
ट्रक के भीतर तेज रफ्तार कार घुसी
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण छोटू कुमार ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी में फंस गया।
स्थानीय लोगों ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला एवं उपचार के लिए गोधना स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष विवेक भारती घटनास्थल पर पहुंचे एवं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गए।
फतुहा में बाइक और गाड़ी की भीषण टक्कर
वहीं एक अन्य घटना में पटना के थाना अंतर्गत फतुहा दनियावां एन एच पर दनियावां बाजार से पहले मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान नालंदा जिला निवासी दीपनगर पुलिस लाइन के समीप निवासी विक्की पांडेय 30 वर्ष के रूप में हुई। तत्काल सूचना फतुहा पुलिस ने स्वजनों को दी।
स्वजन ने बताया कि आज सुबह अपने ससुराल नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रुखाई गांव से अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे, तभी रास्ते में दनियावां बाजार के समीप कोई अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
बेगूसराय के बलिया में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
वहीं एक दूसरी घटना में बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत के वार्ड छह में मंगलवार को वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना को देख ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची एवं ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस को हवाले कर दिया।
तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, नौ गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान पहाड़पुर वार्ड छह निवासी लक्ष्मी महतो के पुत्र सतीश महतो एवं श्रवण महतो के रूप में हुई। सतीश महतो के शरीर पर चोट के निशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।