Begusarai News: बेगूसराय में DIG के एक आदेश से बदमाशों में मचा हड़कंप; पुलिस को दे दी खुली छूट
Begusarai News बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने अवैध बालू खनन करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को खुली छूट दी है और अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही है। अवैध खनन में संलिप्त बदमाशों की संपत्ति जब्त की जाएगी। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को और टिप्स दिए।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Begusarai News: मंगलवार को बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती के एक आदेश से बदमाशों में हड़कंप मच गया। डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को इसके लिए खुली छूट भी दे दी और कहा कि अच्छे से काम करने वाले पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
अवैध बालू खनन करने वाले बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त
डीआईजी आशीष भारती ने साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि बालू खनन व संगठित अपराध को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है। नए प्रविधानों के तहत अवैध खनन में संलिप्त बदमाशों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए सभी थाना को कम से कम एक अपराधी की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है।
डीआईजी ने मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया
मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण, संचिका संधारण, लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। वही, निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को सुधारने की चेतावनी दी गई है।
निरीक्षण के क्रम में भूमि-भवन समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए थाना भवन व आस-पास साफ-सफाई रखने व मालखाना के प्रदर्श के निष्पादन व बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया गया है। डीआईजी के मुफस्सिल थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने गाड आफ आनर देकर उनका स्वागत किया।
डीआईजी ने थाने में किया निरीक्षण
काम के आधार पर पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा
पीड़िता ने महिला हेल्प डेस्क के कार्य से जताई संतुष्टि

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।