Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में बुलडोजर राज के खिलाफ होगा प्रदर्शन, इस संगठन ने नीतीश सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

    गढ़पुरा रक्सी पोखर पर खेत ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 10 मार्च को बेगूसराय में हो रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ महाधरना आयोजित करने का एलान किया गया। बैठक में शामिल नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार को गरीब और दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी बुलडोजर राज लाना चाहते हैं।

    By Arun Chandra Jha Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    रक्सी चौक पोखर पर आयोजित बैठक में शामिल ग्रामीण

    संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय)। बुलडोजर राज के खिलाफ खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने एलान-ए-जंग करते हुए 10 मार्च को गढ़पुरा अंचल कार्यालय पर विशाल महाधरना कार्यक्रम आयोजित करने का एलान किया है। बेगूसराय जिले में दलित-गरीबों को उजाड़ने की लगातार बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ खेत ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) ने संघर्ष का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेग्रामस के नेताओं ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई को तेज करेंगे और आगामी 10 मार्च को गढ़पुरा अंचल कार्यालय पर विशाल महाधरना आयोजित किया जाएगा।

    रक्सी चौक पोखर पर आयोजित हुई बैठक

    गुरुवार को रक्सी चौक पोखर पर आयोजित बैठक में खेग्रामस नेताओं ने प्रशासन और सरकार की मिलीभगत से चल रही इस साजिश का पर्दाफाश किया है। बैठक की अध्यक्षता नथुनी पासवान ने की। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में खेग्रामस के जिला सचिव का चंद्रदेव वर्मा मौजूद रहे।

    चंद्रदेव वर्मा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी बुलडोजर राज लाना चाहते हैं। ताकि गरीबों, दलितों और वंचितों को उनकी जमीन से बेदखल कर खास लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके।

    उन्होंने कहा कि आज जब बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का संकट गहराता जा रहा है, ऐसी स्थिति में सरकार का पूरा ध्यान गरीबों को उजाड़ने में लगा हुआ है।

    यह सरकार सिर्फ बड़े लोगों के लिए काम कर रही है, जबकि गरीबों को उनका जायज हक भी नहीं दिया जा रहा। अगर रक्सी पोखर पर बसे महादलित को बिना पुनर्वास के उजाड़ने की कोशिश की गई तो सड़कों पर निर्णायक संघर्ष छेड़ेंगे और जिले का चक्का जाम किया जाएगा।

    • चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि पूरे जिले में गरीबों को उजाड़ने की सुनियोजित साजिश चल रही है।
    • लोहिया नगर की दलित बस्ती को उजाड़ने की तैयारी हो रही है।
    • सिंघौल पोखर पर बसे महादलित परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है।
    • वीरपुर के भावानंदपुर गांव में दलितों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने की योजना बनाई जा रही है।

    चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि जब धनवानों की जमीन को बचाने की बात आती है, तब सरकार विकास का नाम लेकर उनके सारे अपराधों को ढक देती है। वहीं, दूसरी ओर जब गरीब अपनी झोपड़ी में जीने की बात करता है तो उसे अतिक्रमणकारी बता दिया जाता है।

    यह सरकार गरीबों की नहीं, बल्कि सिर्फ अमीरों की है। प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ ‘गरीब कल्याण’ की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ बड़ी कंपनियों को सारे फायदे पहुंचाते हैं। नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू बताते हैं, लेकिन उनकी सरकार सिर्फ दलितों-गरीबों को उजाड़ने में लगी हुई है। भाजपा सरकार ने देशभर में बुलडोजर चलाकर आतंक मचा रखा है, जिसमें गरीबों को निशाना बनाया जाता है और पूंजीपतियों को खुली छूट दी जाती है।

    नवल किशोर सिंह, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष

    लोगों से की महाधरना में शामिल होने की अपील

    किसान महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब गरीबों को अपने हक-अधिकार की लड़ाई खुद लड़नी होगी। यह सरकार सिर्फ उन्हीं की सुनती है, जो संगठित होते हैं और सड़कों पर उतरकर सत्ता को चुनौती देते हैं।

    उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी गरीब, मजदूर, दलित और वंचित लोग 10 मार्च को गढ़पुरा अंचल कार्यालय पर आयोजित महा धरना में भारी संख्या में जुटें और इस बुलडोजर राज के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का आगाज करें।

    इस मौके पर महेश प्रसाद यादव, वासुदेव पासवान, तेजो पासवान, सुरेश पासवान सहित अन्य लोगों ने अपने विचार वक्त किए।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: पढ़ाई पूरी कर लोन लौटाना भूले, 734 पर सर्टिफिकेट केस दर्ज; नीतीश सरकार लेगी एक्शन

    Bihar News: पूर्णिया-कोसी प्रमंडल के लोगों की बल्ले-बल्ले, बाढ़ प्रभावित 5 जिलों की चमक जाएगी किस्मत