Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कोर्ट में सरेंडर, एक झलक पाने के लिए लग गई भीड़
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बेगूसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के लिए 5.5 लाख रुपये लिए और कार्यक्रम नहीं किया। भीड़ के कारण पुलिस को उन्हें कोर्ट तक ले जाने में मुश्किल हुई। कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। लोकगायक जीवेश मिश्रा ने उनके खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया था।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। साढ़े पांच लाख रुपये लेकर वादे के अनुरूप कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं करने के एक मामले में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने मंगलवार को बेगूसराय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में आत्मसमर्पण किया।
उनकी एक झलक पाने के लिए अदालत परिसर में भारी भीड़ लग गई, इस कारण पुलिस को उन्हें इजलास तक ले जाने में धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
अधिवक्ता के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अभिनेत्री की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकृत कर ली है। उन्हें 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी गई है। भोजपुरी अभिनेत्री के विरुद्ध बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी लोकगायक जीवेश मिश्रा ने परिवाद पत्र दाखिल किया था।
परिवाद में आरोप लगाया गया था कि 30 सितंबर, 2023 को दुर्गापूजा के अवसर पर समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के लिए भोजपुरी अभिनेत्री ने 5.51 लाख रुपये लिए थे।
24 अक्टूबर को वह तय स्थान पर आईं, लेकिन कुछ ही देर मंच पर रहीं और लौट गईं। इस मामले में न्यायालय ने अक्षरा सिंह एवं उनके पिता विपिन सिंह के विरुद्ध संज्ञान लेकर न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।