Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: प्रेमी से बेटी का कराया पकड़ौआ विवाह, फिर तीसरे दिन दामाद को मार डाला; 10 लोगों पर मामला दर्ज

    बिहार के बांका जिले में एक 19 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग के चलते शादी के तीन दिन बाद हत्या कर दी गई। मृतक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस ने लड़की के पिता समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के हाथ में चोट के निशान मिले हैं।

    By Priyaranjan kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। प्रेम संबंध में 19 वर्षीय अनीश कुमार की जबरन शादी कराने के तीन दिन बाद ससुराल में बंधक बनाकर हत्या कर दी गई है।

    मृतक का शव भागलपुर-दुमका रेलमार्ग पर रजौन प्रखंड के बेला रेलवे हॉल्ट के पास रविवार को मिला। अनीश राजावर पंचायत के रसलपुर गांव निवासी था।

    आरोपित घर छोड़कर हुए फरार

    • मृतक के भाई गौतम कुमार तांती ने इसको लेकर गांव के ही भाई के ससुराल पक्ष के 10 लोगों को नामजद किया है। घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
    • अनीश भागलपुर में रहकर कपड़ा प्रिंटिंग का काम करता था। मृतक के भाई ने कहा कि 23 जनवरी को अनीश को गांव की एक लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था।
    • वहां लड़की के स्वजन ने दोनों की जबरदस्ती शादी करा दी। शादी कराने के बाद लड़की के स्वजन ने कहा था कि अनीश को घर पर आठ दिनों तक रखकर विदा किया जाएगा।
    • अनीश के घर वालों को लगा कि सब सामान्य है, वे मान गए। इसी बीच रविवार सुबह अनीश का शव बेला रेलवे हॉल्ट के पास मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 मीटर की दूरी पर था लड़का-लड़की का घर 

    लड़का और लड़की का घर महज सौ मीटर की दूरी पर है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अनीश कुमार के रूप में की।

    स्वजन ने बताया कि घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेल पटरी पर फेंका गया है। मृतक के चेहरे व हाथ पर गहरे चोट के निशान मिले हैं।

    थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर लड़की के पिता राजेंद्र तांती, चाचा हलधर तांती, संतोष तांती, धर्मेंद्र तांती, सरयुग तांती सहित दस पर केस किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

    मौत की सूचना मिलने के बाद मचा कोहराम

    मौत की सूचना मिलने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के पिता विनोद तांती, मां वीना देवी और भाई गौतम कुमार सहित स्वजन पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे।

    गांव के लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर बेला रेलवे हॉल्ट स्थित रेलवे पटरी के पास शव फेंक दिया गया है। ताकि इसे आत्महत्या समझा जाए। दूसरी ओर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    पत‍ि को टॉयलेट में बंद कर पत्नी ने क‍िया ऐसा काम... बुलानी पड़ गई पुल‍िस; उड़ गए सबके होश

    तीन दिन की शादी... तीन महीने की जेल, दहेज का ये मामला आपको कर देगा हैरान