Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत‍ि को टॉयलेट में बंद कर पत्नी ने क‍िया ऐसा काम... बुलानी पड़ गई पुल‍िस; उड़ गए सबके होश

    यूपी के पीलीभीत ज‍िले में एक मह‍िला ने लव मैरि‍ज के एक साल बाद अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है क‍ि मह‍िला का अपने पत‍ि से झगड़ा हो गया थ। इसके बाद पत‍ि जब टॉयलेट गया तो उसने दरवाजा बाहर से बंद कर द‍िया और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पर‍िवार में कोहराम मच गया।

    By Devendrda Deva Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    मह‍िला ने एक साल की थी लव मैर‍िज।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शादी के एक साल बाद लव मैर‍िज का दर्दनाक अंत हो गया। आपस में झगड़ा होने के बाद मह‍िला ने पत‍ि को टॉयलेट में बंद कर द‍िया और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पर‍िवार में कोहराम मच गया। पुल‍िस ने कहा क‍ि तहरीर म‍िलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली क्षेत्र के साईंधाम कालोनी निवासी पवन कुमार की पत्नी मधु अपने ही घर पर दरवाजे के ऊपर लगे जंगले से दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पवन कुमार का एक साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। वह कालोनी में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। शुक्रवार रात पति-पत्नी घर में मौजूद थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में आपस में झगड़ा हो गया। इस बीच पति पवन शौचालय में गए तो पत्नी ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद घर में लगे जाल में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    पुल‍िस ने कहा- तहरीर म‍िलने पर की जाएगी कार्रवाई

    सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके चलते विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। अभी मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का का शव

    उधर, संभल के बहजोई में थाना क्षेत्र के गांव भवन में एक महिला का शव घर के ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस से शिकायत की गई है। पर‍िजनों के अनुसार मधु (45) पत्नी कुलदीप सिंह का घर में ही विवाद चल रहा था। उनके पति पास के ही अहमदनगर पस्तौरा में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है, शनिवार को वह विद्यालय गए थे, लेकिन शाम को आकर देखा कि उनकी पत्नी का शव के फंदे पर लटका हुआ था। कई घंटे तक मायके वालों और ससुराल पक्ष में समझौते का प्रयास चला, हालांकि बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

    प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार देर शाम मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। उन्‍होंने कहा क‍ि जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें:  Pilibhit News: दुष्कर्म के दोषी तांत्रिक को उम्रकैद की सजा, झाड़ फूंक के बहाने घर से भगा ले गया था आरोपी

     

    यह भी पढ़ें: पीलीभीत में किन्नरों ने दो युवाओं को नंगा करके भरे बाजार घुमाया, पांच गिरफ्तार