पीलीभीत में किन्नरों ने दो युवाओं को नंगा करके भरे बाजार घुमाया, पांच गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में किन्नरों के एक गुट ने रंगदारी न देने पर दो युवाओं का सिर मुड़वाने के बाद सारे कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद दोनों युवकों को भरे बाजार घुमाया। मामले में पुलिस ने पांच किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि किन्नरों ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। विवाह व अन्य शुभ समारोहों में बधाई और दुआएं देकर लोगों से कुछ धन प्राप्त करने वाले किन्नरों का यहां एक बहुत ही कुरूप चेहरा सामने आया है। किन्नरों के एक गुट ने रंगदारी न देने पर बीसलपुर में दो युवाओं का सिर मुड़वाने के बाद सारे कपड़े उतारकर भरे बाजार घुमाया। इस मामले में पुलिस ने पांच किन्नरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बीसलपुर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसका बेटा व उसका साथी मिलकर नाच-गाने का काम करते हैं। उनके इस काम को लेकर किन्नर नाराजगी जताते हैं। रविवार की शाम को किन्नरों ने दोनों को पकड़ लिया और 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी। दोनों ने पैसा न होने की बात कही तो किन्नर अमानवीयता पर उतर आए। उन्होंने दोनों युवकों के पहले बाल मुड़वाए और इसके बाद शरीर के सारे कपड़े उतरवा दिए।
पूरे बाजार में नग्न कर घुमाया
किन्नर यहीं नहीं रुके, उन्होंने दोनों को पूरे बाजार में नग्न अवस्था में ही घुमाया। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर किन्नर आयशा, मधु, शिवानी, लवी और नईम को गिरफ्तार कर लिया। बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी प्रतीक ढहिया के अनुसार सभी आरोपितों को पकड़ लिया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तथाकथित तौर पर किन्नर बनकर अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध भी सख्ती की जाएगी।
प्राथमिकी लिखकर पांच किन्नरों को किया गिरफ्तार
दो युवकों किन्नरों ने पकड़कर नग्न करके नगर में सड़कों पर घुमाया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर पांच किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। नगर के मुहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी निवासी परवीन ने प्राथमिकी लिखाई। इसमें कहा कि उसका बेटा जुनैद व उसका साथी अमन दोनों साथ मिलकर नाच गाने का काम करते हैं। उनके इस काम को लेकर नगर के किन्नर प्रेमा व शांति एतराज करते हैं। वह इन दोनों से 50 हजार रुपये की मांग करते हैं।
रविवार की शाम को पांच किन्नरों ने दोनों को पकड़कर रंगदारी मांगी। न देने पर दोनों के सिर के बाल मुड़वाने के बाद उनके शरीर के कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में घुमाया। पुलिस ने किन्नर आयशा, मधु, शिवानी, लवी तथा नईम को नगर पुलिस चौकी प्रभारी शरद कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।