Bihar News: चुनाव और श्रावणी मेले को लेकर पुलिस मुस्तैद, पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
बांका के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव और श्रावणी मेला के मद्देनजर पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही न बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। शराब और बालू तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में यह निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, कटोरिया (बांका)। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिया।
इस क्रम में शराब व बालू तस्करी पर रोक के लिए विशेष निगरानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही जमानतीय व अजमानतीय वारंटों एवं कुर्की के निष्पादन में लापरवाह थानों से जवाब तलब किया गया। एसपी गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में जून माह में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान में पाई गई त्रुटियों पर गंभीर चिंता जताई और उसके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सख्त निगरानी के निर्देश
शाम एवं रात में गश्ती तेज करने का आदेश दिया। खासकर बैंक, एटीएम, सीएसपी जैसे वित्तीय संस्थानों के आस-पास गश्ती को अनिवार्य बताते हुए सख्त निगरानी रखने की बात कही गई।
संदिग्ध व्यक्तियों की करें जांच
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे रात में स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करें और रोको-टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करें। इस क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनमें कटोरिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित अन्य शामिल हैं।
बैठक में बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बेलहर के राजकिशोर कुमार, बौंसी की अर्चना कुमारी, यातायात के नीरज कुमार सहित अन्य थे।
यह भी पढ़ें- Voter List 2025: वोटर लिस्ट रिवीजन में लापरवाही बरतना तीन टीचरों को पड़ा भारी, DEO ने किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें- Birth-Death Certificate: 21 दिनों में जरूर बनवा लें जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।