Voter List 2025: वोटर लिस्ट रिवीजन में लापरवाही बरतना तीन टीचरों को पड़ा भारी, DEO ने किया सस्पेंड
मुजफ्फरपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में लापरवाही के चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक शिक्षा स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं, एक शिक्षा सेवक का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है।
नगर आयुक्त की अनुशंसा पर उमवि भगवानपुर मुशहरी के शिक्षा सेवक सह बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।
वहीं, नगर आयुक्त की अनुशंसा पर ही प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक सह बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुशहरी बनाया गया है।
कांटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अनुशंसा पर उमवि प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक सह बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। जानबूझकर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आने पर इन्हें विभागीय कार्यवाही के अधीन किया है। प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मड़वन इनका मुख्यालय रहेगा।
राजकीय बुनियादी विद्यालय केशरावां के शिक्षक सह बीएलओ राज कुमार दास को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुढ़नी को मुख्यालय बनाया गया है। इनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।