Kanwar Yatra 2025: कांवरियों के खोए सामान को दिलाने में मदद कर रहा शिविर, भक्तों को मिल रही हैं सुविधाएं
बांका के बेलहर में श्रावणी मेले के दौरान जिला प्रशासन और स्थानीय लोग कांवरिया पथ पर शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं। जनसंपर्क विभाग खोए सामान लौटाने और बिछड़ों को मिलाने में मदद कर रहा है। सफाई कर्मी अमित कुमार ने ईमानदारी दिखाते हुए एक लावारिस बैग जनसंपर्क विभाग को सौंपा जिसमें मिले पहचान पत्र से शिवभक्त राहुल साव को उनका सामान वापस मिला।

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के कांवरिया पथ पर देश-विदेश से आए शिवभक्तों की सेवा में जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोग भी निःस्वार्थ भाव से सक्रिय रहते हैं।
इस मुहिम में जिला जनसंपर्क विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जिनके द्वारा खोए हुए सामानों को लोगों तक पहुंचाने और बिछड़े हुए शिवभक्तों को अपनों से मिलाया जा रहा है।
अमित को मिला था लावारिस बैग
मंगलवार को सरकारी धर्मशाला जिलेबिया मोड़ के सफाई कर्मी अमित कुमार ने इंसानियत की बड़ी मिशाल कायम किया। कर्मी अमित कुमार को सफाई के दौरान लावारिस हालत में एक बैग मिला।
सफाई कर्मी ने बिना कोई देर किए बगैर लालच के बैग को जनसंपर्क विभाग के कर्मी रजनीश कुमार को सुपुर्द कर दिया। रजनीश कुमार ने अपने साथी अनूप कुमार के साथ मिलकर उक्त बैग को उपनियंत्रण कक्ष में तैनात एक एएसआइ के समक्ष खोला।
बैग में मिली ये चीजें
जिसमें कुछ नगद राशि, केदारनाथ कांवरिया संघ का एक पहचान पत्र आदि मिला। पहचान पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शिवभक्त राहुल साव को सुरक्षित वापस कर दिया। शिवभक्त एपी देवी रोड टीटागढ़ रविंद्र भारती विद्यालय कोलकाता का था।
यूपी के रायबरेली जिले के हरचनपुर थाना क्षेत्र के गोलूपुर गांव निवासी शिवभक्त आशीष अवस्थी का मोबाइल पथ पर गिर गया था। उक्त मोबाइल को एक दंडाधिकारी ने सूचना केंद्र को सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: नमामि गंगे घाट पर 12 करोड़ की लागत से बनेगी जी प्लस थ्री धर्मशाला, होंगे 51 कमरे
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: कांवरियों को मिलेगी सभी सुविधाएं, ड्यूटी से भागने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।