Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कांवरियों को मिलेगी सभी सुविधाएं, ड्यूटी से भागने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:31 AM (IST)

    बांका जिला प्रशासन श्रावणी मेला के लिए तैयार है। जिलाधिकारी ने कांवरियों की सेवा में तत्पर रहने का निर्देश दिया है। निगरानी के लिए वाच टावर बनाए गए हैं और स्वास्थ्य के लिए 21 केंद्र स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 20 अस्थायी थाने बनाए गए हैं और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दुकानदारों को डस्टबिन और अग्निशमन यंत्र रखने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    डीएम ने कांवरियों को सुगमता का एहसास कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के दिए निर्देश। जागरण फोटो

    संवाददाता, कटोरिया (बांका)। श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अबरखा स्थित पर्यटन मंडप में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने सभी अधिकारियों से लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कांवरियों की सेवा में तन-मन से लगने पर बल दिया।

    धौरी बार्डर से प्रवेश करते ही कांवरियों को सुगमता का अनुभव होना चाहिए। श्रावणी मेले की सतत निगरानी के लिए पांच प्रमुख स्थल धौरी धर्मशाला, जिलेबिया, सुइया घुठिया, जिला नियंत्रण कक्ष और दुम्मा बार्डर पर वाच टावर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शिफ्ट में तैनात होंगे कर्मचारी

    इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व स्मार्ट टीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कटोरिया में जिला नियंत्रण कक्ष व जिलेबिया में उप नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेंगे। तीन शिफ्टों में अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे।

    हेल्थ को लेकर पूरी तैयारी

    कांवरिया पथ में कुल 21 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया हैं। आपात स्थिति के लिए 19 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिनमें से कुछ में ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी। सांप व कुत्ते के काटने सहित कुल 121 प्रकार की दवाएं भी केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी।

    बिना बताए न जाएं अधिकारी व कर्मचारी

    डीएम ने पीएचईडी विभाग को तय दूरी पर हैंडपम्प व टंकी लगाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मी बिना सूचना के अपनी पोस्ट नहीं छोड़ें।

    इस दौरान एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी ब्रजकिशोर लाल, एसडीएम राजकुमार, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य, एसडीपीओ बांका विपिन बिहारी एवं एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार, बीडीओ विजय कुमार सौरभ सहित अन्य मौजूद थे।

    20 स्थानों पर होंगे अस्थायी थाना

    श्रावणी मेले के दौरान 20 अस्थायी थाना बनाए गए हैं। हर थाना में स्टेशन डायरी और उपस्थिति पंजी रखना अनिवार्य है।

    पूरे कांवरिया पथ पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मेटल डिटेक्टर, घुड़सवार पुलिस और जंगल क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल की व्यवस्था की गई है।

    एसपी ने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए जिले में 13 स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित किया है। कहा कि अनलोडेड वाहन सिर्फ पार्किंग में ही खड़े होंगे और देवघर प्रशासन से सिगनल मिलने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा।

    ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को पूरे यातायात संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। दुकानदारों को दुकान में डस्टबिन और अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य होगा। ऐसा करके किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: सड़क और आसमान तक की जाएगी कांवड़ियों की सुरक्षा, पुल‍िसकर्मि‍यों के ड्यूटी प्‍वाइंट क‍िए गए तैयार

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025 : कांवरियों के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग वनवे, कल सुबह से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

    comedy show banner
    comedy show banner