Kanwar Yatra 2025: सड़क और आसमान तक की जाएगी कांवड़ियों की सुरक्षा, पुलिसकर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट किए गए तैयार
कांवड़ यात्रा 2025 शुरू हो चुकी है और श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए सड़क से आसमान तक निगरानी रखने की योजना बनाई है। कांवड़ मार्गों और शिविरों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस कर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं और अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है।

संवाद सहयोगी, खतौली। कांवड़ यात्रा आरंभ हो गई है। कांवड़ियों को आगमन होने लगा हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सड़क से आसमान तक प्लान बनाया है। पुलिस कर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। कांवड़ मार्गों, शिविर समेत यात्रा पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। अधिकारियों ने निरीक्षण कर एक-एक व्यवस्था को दुरुस्त कराया हैं।
पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ी धार्मिक कांवड़ यात्रा शुक्रवार यानी कल से शुरू हो रही है। कांवड़ियों को आगमन होने लगा है। कांवड़ियां अपने जत्थों के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश समेत गंगोत्री धाम से गंगा जल उठाकर अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाएंगे। कांवड़ियों की सेवा के साथ सुविधा व सुरक्षा की पुलिस-प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। नावला कोठी समेत गंग नहर पटरी मार्ग पर वाच टावर बनाया जाएगा। अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी। गंग नहर पुल पर कड़ी सुरक्षा रखी गई है। कांवड़ मार्गों को लाइव कैमरों से लैस किया गया हैं। गंग नहर घाट पर कांवड़ियों को डूबने से बचाव को पीएसी के गोताखोर मोटरबोट के साथ मुस्तैद रहेंगे। हालांकि, कांवड़ियों को आगमन शुरू हो गया है। गुरुवार को काफी संख्या में कांवड़ लेकर पहुंचे।
गंगनहर पुल, भैंसी कट, टबीटा कट व भंगेला पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। गंग नहर पुल चीतल पार्क के समीप पटरी मार्ग पर हादसे की रोकथाम को बैरिकेडिंग की गई है। एसडीएम राजकुमार भारती व सीओ राम आशीष यादव ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि सभी सुरक्षा प्वाइंट बना लिए गए है। जहां पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। कांवड़ यात्रा के मार्गों पर फोर्स के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। कांवड़ ड्यूटी मे लगे सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को उनका कार्य समझाया गया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।