Bhagalpur News: नमामि गंगे घाट पर 12 करोड़ की लागत से बनेगी जी प्लस थ्री धर्मशाला, होंगे 51 कमरे
भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम में नमामि गंगे घाट के पास 12 करोड़ से जी प्लस थ्री धर्मशाला बनेगी जिसमे 51 कमरे होंगे। बुडको इसका निर्माण करेगा। श्रावणी मेला 2025 तक श्रद्धालुओं के लिए यह वातानुकूलित धर्मशाला तैयार हो जाएगी जिसमे लिफ्ट और इंटरनेट की सुविधा होगी। एक वीआईपी धर्मशाला भी बनेगी। रेलवे की जमीन पर पर्यटन स्थल बनेगा जिससे अजगैवीनाथ धाम धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अजगैवीनाथ धाम स्थित नमामि गंगे घाट के समीप 12 करोड़ से जी प्लस थ्री धर्मशाला बनेगा। इसमें 51 कमरे होंगे। धर्मशाला पूरी तरह वातानुकूलित होगा। इसमें लिफ्ट, सीसीटीवी व इंटरनेट की भी सुविधा होगी।
धर्मशाला का निर्माण बुडको (बिहार नगरीय आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड) करवाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद श्रावणी मेले में अजगैवीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम करने में सहूलियत होगी। इसका शिलान्यास श्रावणी मेला 2025 के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त भी एक वीआईपी धर्मशाला का निर्माण होगा। जिसके निर्माण में आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण भी बुडको ही करेगा। बिहार सरकार रेलवे की 17 एकड़ जमीन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने करेगी।
इन परियोजनाओं के पूरी होने के बाद न केवल कांवरियों को ठहरने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी, बल्कि अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र भी बन जाएगा। सरकार का यह प्रयास श्रावणी मेले को और अधिक सुव्यवस्थित तथा श्रद्धालु अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
धर्मशाला एक नजर में
- भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर दो बड़े हॉल बनाए जाएंगे।
- महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था होगी।
- प्रत्येक मंजिल पर 13 बाय 9 फीट आकार के 17 कमरे बनाए जाएंगे। कुल 51 कमरे बनेंगे।
- सभी मंजिल पर 12 बाथरूम का निर्माण होगा।
- सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी, ताकि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को असुविधा न हो।
- निगरानी कैमरे, अग्नि सुरक्षा प्रणाली, इंटरनेट नेटवर्क, ठंडा रखने की व्यवस्था (एयर कूलिंग) तथा अन्य आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
- भवन परिसर में चहारदीवारी, सड़क, प्रकाश, जल निकासी, बागवानी और वर्षा जल संचयन की भी योजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।