Bihar Crime: उत्पाद पुलिस ने खदेड़ा तो तालाब में कूदा युवक, हो गई मौत; स्वजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar Crime News बिहार में उत्पाद विभाग की टीम शराबियों को लेकर काफी अलर्ट है। उत्पाद पुलिस ने जब इस मामले में एक युवक को खदेड़ा तो उसने तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया है। स्वजन ने उत्पाद विभाग की टीम पर जबरन खदेड़ने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, बांका। उत्पाद विभाग की टीम ने शराबियों के खिलाफ अभियान चलाने में एक युवक को खदेड़ा तो सादपुर स्थित तालाब में कूद गया। इससे युवक की मौत हो गई। शव की पहचान रामकोल गांव निवासी कृष्णा यादव के रुप में हुई है।
सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया है। स्वजन ने उत्पाद विभाग की टीम पर जबरन खदेड़ने का आरोप लगाया है। इसके पहले भी एक युवक को खदेड़ने पर नहर में गिर गया था। इससे युवक का एक पैर टूट गया था। विरोध में सड़क जाम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।