Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: कर्मचारी ने फाइलों में किया मृत घोषित, महिला बोली- सीओ मैडम... मैं जिंदा हूं

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:24 PM (IST)

    बांका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ कैकई देवी नामक एक बुजुर्ग महिला को राजस्व कर्मचारी ने मृत घोषित कर दिया। महिला ने सीओ को आवेदन देकर खुद को जीवित साबित किया है। महिला का आरोप है कि उसके बेटे ने उसकी जमीन बिना सहमति के बेच दी और जब उसने शिकायत की तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    कर्मचारी ने महिला को फाइलों में कर दिया है मृत घोषित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बांका। जमीन की जमाबंदी में गड़बड़ी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला ने खुद को जीवित साबित करने के लिए बांका सीओ को आवेदन दिया है।

    महिला ने आवेदन में कहा है कि मैं जिंदा हूं और बांका अंचल कार्यालय में भी उपस्थित हूं, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने अपनी रिपोर्ट में मुझे मृत बता दिया है। यह मामला रजौन बाजार की रहने वाली कैकई देवी का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो अपनी जमीन की गलत तरीके से म्यूटेशन को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है। महिला का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उन्हें दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया।

    महिला ने शिकायत करने में देरी की होती है तो उनकी जमीन किसी अन्य के नाम कर दी। इस मामले में महिला ने सीओ को आवेदन दिया है।

    बेटे ने दूसरे को बेच दी है जमीन

    महिला ने सीओ को दिए आवेदन में कहा है कि बांका के महेशाडीह मौजा में उसकी 10.67 डिसमिल जमीन थी।

    जिसका खाता संख्या 723 और खेसरा संख्या 39 है। उस जमीन को उसके बेटे मिथिलेश कुमार ने 28 मार्च 2025 को बिना उनसे पूछे राजेन्द्र मंडल नाम बेच दी।

    महिला को किया मृत घोषित

    इस जमीन की रजिस्ट्री के बाद जमाबंदी के लिए आवेदन किया गया। जब महिला को इसकी जानकारी मिली तो उसने जमाबंदी रोकने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस शिकायत पर राजस्व कर्मचारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    इसके बाद अब महिला ने सीओ को आवेदन दिया है। महिला ने सीओ से जमीन की जमाबंदी नहीं करने की गुहार लगाई है। वैसे महिला के बेटे से पक्ष लेने का प्रयास किया तो बात नहीं हो सकी है।

    तहर-तरह की हो रही चर्चाएं

    राजस्व कर्मचारी द्वारा महिला को मृत बताने का मामला सामने आने के बाद तरह-तरह के चर्चे हो रहे हैं। लोग राजस्व विभाग की कार्यशैली और लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

    कुछ लोगों का कहना है कि यदि समय रहते महिला को इस फर्जीवाड़े की जानकारी नहीं होती तो उसकी पूरी संपत्ति किसी और के नाम हो जाती।

    इस तरह का अगर मामला आया है तो उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी। -अजीत कुमार, एडीएम

    यह भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव और श्रावणी मेले को लेकर पुलिस मुस्तैद, पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

    यह भी पढ़ें- Bihar Pension Yojana: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात, बिहार के 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आए 1227 करोड़

    comedy show banner