Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Pension Yojana: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात, बिहार के 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आए 1227 करोड़

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:44 AM (IST)

    बिहार में पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन मिली. हाल ही में सरकार ने दिव्यांग बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी. इसका लाभ आज सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद को मिला है.

    Hero Image
    नीतीश ने बढ़े हुए पेंशन की पहली किस्त जारी की। (फोटो- एक्स हैंडल)

    जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिहार के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों को 1227 करोड़ रुपये की राशि 11 जुलाई को ट्रांसफर कर दी है। पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन मिली। सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले का लाभ 11 जुलाई को सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबकों को मिला है।साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने के 10 तारीख को पेंशनधारी के खाता में पैसा चला जाएगा।

    राज्य भर में 60 लाख से ज्यादा लाभार्थी होंगे शामिल

    सभी 38 जिलों  के मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ पंचायतों एवं  43 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों में भी इस पर कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इन कार्यक्रमों से राज्य भर से 60 लाख से ज्यादा लाभार्थी शामिल होगें। बीते 1 जुलाई को इसके लिए मुख्य सचिव अमृतलाल मीण की अध्यक्षता में बैठक की थी। जिसमें डीएम को दिशानिर्देश दिए गए थे।

    सीएम ने लाभ पाने वाले पेंशनधारी से बात भी की

    बता दें कि, पटना में राज्य स्तरीय समारोह रखा गया था। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश ने पेंशन का लाभ पाने वाले लोगों से बातचीत भी की। जानकारी के मुताबिक पूरे 60 लाख लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से सीएम नीतीश से जुड़े हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मिलेगी ये सुविधा, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान

    यह भी पढ़ें- बुजुर्ग नागरिकों के लिए आर्थिक सुरक्षा की मजबूत ढाल बनी नीतीश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

    comedy show banner
    comedy show banner