Nitish Kumar: सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मिलेगी ये सुविधा, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को आयुष्मान भारत कार्ड देने का निर्देश दिया। पेंशन राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपये होने पर 1.11 करोड़ लाभार्थियों को DBT के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग को सम्मान मिले यह उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने और मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि में आए सभी लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का दिन राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपये कर दी गई है। शुक्रवार को एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी राशि चली जाएगी। मुख्यमंत्री एक समारोह में 1227.27 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे।
इसके लिए मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक समारोहों का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है।
पेंशन की बढ़ी हुई राशि को लेकर समाज की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लाभार्थियों का कहना है कि पेंशन की राशि बढ़ने से उनका मासिक खर्च आसानी से निकल जाएगा तथा अब उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। यह अत्यंत संतोष की बात है।
मुख्यमंत्री ने लिखा- हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें और इसीलिए मैंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि आप सभी को आयुष्मान भारत कार्ड भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अस्वस्थता की स्थिति में निःशुल्क उचित उपचार मिल सके। वृद्धजन, विधवा महिलाएं एवं दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनका जीवन बेहतर करने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।