Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई DM की बैठक, टीचरों तक पहुंचा नया ऑर्डर; नियम का पालन नहीं करने पर कट जाएगी सैलरी

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:30 PM (IST)

    Bihar Education News Hindi बिहार के बांका में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की समीक्षा की और देर से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने विद्यालय निरीक्षण भिक्षुक बच्चों की खोज और मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की जांच के लिए भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बांका। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सबसे पहले शिक्षकों की ई शिक्षा कोष पोर्टल से ऑनलाइन हाजिरी की समीक्षा की गई।

    इसमें पता चला कि अभी बड़ी संख्या में शिक्षक हर दिन देर से विद्यालय पहुंच रहे हैं और समय से पहले विद्यालय छोड़ रहे हैं। कुछ शिक्षक तो ऑनलाइन हाजिरी में बिना आउट किए विद्यालय छोड़ रहे हैं।

    डीएम ने सप्ताह में दो बार विलंब से हाजिरी दर्ज करने वाले या पहले निकलने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। डीपीओ स्थापना इसकी नियमित रूप से समीक्षा की।

    लेट आने वाले शिक्षकों के साथ वीसी करने का निर्देश

    एक सप्ताह की रिपेार्ट तैयार कर कार्रवाई के साथ डीएम को सौपेंगे। साथ ही नियमित रूप से विद्यालय लेट आने वाले शिक्षकों के साथ वीसी करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय निरीक्षण की जिम्मेदारी वाले कर्मी या अधिकारी भी शिक्षक उपस्थिति को ठीक करने के लिए लगातार निरीक्षण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय से बाहर के भिक्षुक समुदाय के बच्चों की खोज करने और पलायन कर गये बच्चों की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है।

    असैनिक कार्य की समीक्षा में अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में भवन निर्माण की स्थलीय जांच करने का निर्देश बीईओ व कनीय अभियंता को दिया गया। तीन दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी गई।

    बेंच डेस्क की समीक्षा में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर बेंच डेस्क आवश्यकता वाले विद्यालयों का नाम एवं संख्या की सूची तैयार कर देने को कहा गया।

    शिक्षा विभाग की बैठक करते डीएम अंशुल कुमार व उपस्थित शिक्षा अधिकारी। फोटो- जागरण 

    अंचलाधिकारी को भी डीएम ने दिया नया निर्देश

    डीएम ने अतिक्रमित विद्यालयों की सूची प्राप्त कर उनके स्तर से एक पत्र अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बाराहाट सीओ को दूरभाष पर प्रावि बाराहाट मुस्लिम टोला में विद्यालय भवन निर्माण में आ रही रूकावट अतिक्रमित भूमि का मामला सख्ती से निपटने को कहा गया।

    उन्नयन की समीक्षा के दौरान संभाग प्रभारी को जिला स्तर से वीडियो एवं ई-कंटेट तैयार करने के लिए बने स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन बाल दिवस पर कराने का निदेश दिया गया। सभी निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र प्रस्वीकृति प्रदान करने को कहा।

    मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा में भोजन में हो रही गड़बड़ी की जांच के लिए धावा दल गठित करने का निर्देश डीईओ को दिया गया। बैठक में डीईओ कुंदन कुमार, डीपीओ दीपक कुमार, पीओ संजय प्रसाद यादव, गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी मनोहर सिंह के अलावा सभी बीईओ, अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    शिक्षक की पत्नी ने स्कूल में काटा बवाल, शिक्षिका के साथ कर दिया ऐसा बर्ताव; जिसके चलते खतरे में पड़ गई पति की नौकरी

    Bihar University Result: बिहार के विश्वविद्यालयों में रिजल्ट देने का बदला नियम, छात्रों की पुरानी समस्या होगी दूर