Bihar ED Raid: राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के घर ईडी का छापा, नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई गई
बिहार के बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल के घर पर ईडी ने छापा मारा। करोड़ों की नगदी बैंक खाते और जमीन के कागजात जब्त किए गए। नोट गिनने के लिए मशीनें मंगाई गईं। यह छापेमारी बिहार और झारखंड में कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ हुई। राजवीर कंस्ट्रक्शन पर अवैध संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। बिहार-झारखंड के बड़े ठेकेदार राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल के बौंसी स्थित डैम रोड आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। लगभग दस घंटे से छापेमारी जारी है। इसमें करोड़ों नगदी, बैंक खाता, जमीन के कागजात सहित अन्य दस्तावेज ईडी ने जब्त की है।
बौंसी के अलावा कंपनी के झारखंड राज्य स्थित रांची, दुमका एवं कोलकाता स्थित कार्यालय में भी ईडी ने एक साथ छापेमारी की है। रांची से आई छह सदस्यीय टीम ने शाम में पंजाब नेशनल बैंक का कैश वाहन व नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई है।
दो ट्रालियों में नोट भरकर उसे बैंक की शाखा में भेजा गया। ईडी की टीम रात 9:20 बजे वीर अग्रवाल के घर से निकली।
पटना में भी कंपनी के दो निदेशकों के ठिकाने पर छापेमारी की चर्चा है। ईडी की टीम ने हथौड़ा एवं छेनी मंगवाकर संभावित जगहों को तोड़ कर तलाशी ली। राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल एवं उनके छोटे पुत्र मेडिकल दुकान संचालक राम अग्रवाल से ईडी ने लंबी पूछताछ की है।
राजवीर होटल में भी लटका रहा ताला
छापामारी की भय से कंपनी के शहर के थाना मोड़ स्थित राजवीर होटल में भी ताला लटका रहा। ईडी की टीम रांची से सुबह छह बजे ही पहुंच गई थी। दरवाजा खुलते ही आठ बजे ईडी टीम ने छापेमारी कार्रवाई शुरू की।
कंपनी की सरकार में गहरी पैठ
गौरतलब हो कि राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल, उनके पुत्र विमल अग्रवाल एवं पुनित अग्रवाल झारखंड में बड़े पैमाने पर सरकारी कार्यों की निविदा लेकर काम करते हैं। कंपनी की सरकार में गहरी पैठ है।
झारखंड सरकार के कई बड़े नेताओं से उनके दोस्ताना संबंध हैं। बताया जाता है कि झारखंड के बोकारो में वन विभाग की 130 एकड़ भूमि की कंपनी द्वारा गलत तरीके से खरीद-बिक्री की गई थी। इस मामले में साल 2022 से ईडी जांच कर रही है।
ईडी खंगाल रही कुंडली
इस घोटाला में अन्य बिल्डरों की भी संलिप्तता है, जिसकी ईडी कुंडली खंगाल रही है। राजवीर कंपनी पर पहले भी विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ चुकी है।
कंपनी बिहार-झारखंड समेत ओडीशा में भी सड़क निर्माण करा रही है। इधर, ईडी की छापामारी से बाजार में हड़कंप का माहौल बना हुआ था। सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ व पुलिस जवान तैनात थे।
ये भी पढ़ें- IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव की बढ़ी मुश्किलें, नए मुकदमे की तैयारी; नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: बिहार-झारखंड के 15 ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर शिकंजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।