Banka News: 'परवल बेचे जाइब भागलपुर' ने लूटी महफिल, भोजपुरी गायिका देवी के गाने पर झूम उठा बांका शहर
Banka News बांका के गौरा गांव में आयोजित चंडी महायज्ञ का समापन हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर लोकगायिका देवी ने अपने भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कई लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति की जिनमें माता की चुनरिया और राजधानी पकड़ के आ जइयो शामिल थे। दर्शक उनके गीतों पर झूम उठे और उन्हें खूब पसंद किया।
संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। Banka News: बांका के गौरा गांव में आयोजित चंडी महायज्ञ का समापन गुरुवार को हवन यज्ञ में आहुति के साथ हो गया। इस दौरान बुधवार की रात लोकगायिका देवी ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर महफिल लूट ली। शुभारंभ माता की गीत दुअरा पर आइल बा पूजरिया, केवड़िया खोली ए मैया के साथ हुआ। इसके बाद लहर- लहर लहराई रे मेरी मां की चुनरिया जैसी एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति को सुनकर हजारों की भीड़ से खचाखच भरा पंडाल में दर्शक अपने आप को नहीं रोक पाए।
दर्शक भोजपुरी गायिका देवी के स्वर स्वर से स्वर मिलाते हुए झूम उठे। फिर आधी रात के बाद दर्शकों की मांग पर लोकगायिका देवी ने राजधानी पकड़ के आ जइयो आ जइयो आ जइयो एवं परवल बेचे जाइब भागलपुर , ए राजा मत रह दूर और अंगुली में ड्सले बिया नगिनिया रे जैसे एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब नचाया।
जबकि गायिका वैष्णवी, शंभु ज्योति, पूजा,रानी पाठक,सौम्या आदि कलाकारों ने सत्यम शिवम सुंदरम जैसे शिव की भजन गाकर खूब तालियां बटोरी।
बांका के प्रेम को कभी नहीं भूलेंगे
ये भी पढ़ें
Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच
Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।