Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में बिना लोहे के मंदार काशी विश्वनाथ मंदिर का होगा निर्माण, नक्शा बनकर हुआ तैयार

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:54 PM (IST)

    Banka News बांका के बौंसी में मंदार पर्वत शिखर पर काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा। मंदिर निर्माण कमेटी के संयोजक डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि मंदिर का पूर्ण प्रारूप तैयार है और अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा। पौराणिक वैदिक कलाकृतियों को ध्यान में रखते हुए बिना लौह के मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

    Hero Image
    बांका में मंदार काशी विश्वनाथ मंदिर का होगा निर्माण (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Banka News: बांका के बौंसी में मंदार पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण का प्रारुप बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को मंदार पहुंचे मंदिर निर्माण कमेटी के संयोजक डा. अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि मंदार पर्वत के शिखर पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण का पूर्ण प्रारूप बन गया है। डिजाइन बनकर एक महीने में तैयार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद से मुख्य परामर्शी वेंकट राव मंदार काशी विश्वनाथ मंदिर का पूर्ण प्रारूप लेकर मंदार पहुंचे हैं। अगले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पौराणिक वैदिक कलाकृतियों को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

    2 दर्जन से अधिक शिल्पकार करेंगे काम

    आंध्रप्रदेश के शिल्पकार एम वेंकटरमना की संस्था मल्लिकार्जुन स्वामी शिल्पी वर्क्स 18 अप्रैल को मंदिर निर्माण को लेकर शिल्पकार एवं कारीगर राजमंड्री मंदार पहुंचेंगे। दो दर्जन से अधिक शिल्पकार मंदार आकर अगले छह माह में मंदिर का निर्माण पूरा करेंगे। मंदिर निर्माण समिति के सचिव देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे ने बताया कि निर्माण सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है। संपूर्ण मंदिर बिना लौह का बनाया जाएगा।

    जिसमें पाषाण के अलावा ईंट का प्रयोग किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए रामकर्मभूमि न्यास के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संकल्प लेकर न्यास के माध्यम से तात्कालिक अर्थ व्यवस्था किया गया है। ज्ञात हो कि मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास बिहार के तत्कालीन राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से मार्च 2023 में किया था। इसके उपरांत दो बार मंदिर निर्माण से जुड़ी टीम यहां आकर सर्वेक्षण कर जरूरी कार्य को जमीनी स्तर पर कर रही थी।

    मंदार पर्वत पर भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा

    इस क्रम में बालाजी तिरुपति एवं रामेश्वरम मंदिर में निर्मित शैली अनुसार मंदार पर्वत पर भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उक्त शिव मंदिर दक्षिण भारत शैली आधारित आगम शास्त्र अनुसार निर्मित किया जाएगा। शिव मंदिर निर्माण में गर्भालय और गोपुरम निर्मित होगा जिसकी ऊंचाई कलश के साथ 90 फीट की होगी।

    गोपुरम में संपूर्ण शिव परिवार जिसमें शिव पार्वती, गणेश कार्तिक, नंदी, सुब्रमण्यम स्वामी सहित अन्य देवी देवताओं स्थापित होंगी। इसके साथ मंदिर गुंबद पर चारों तरफ दक्षिणामूर्ति जिसमें वीरभद्र स्वामी, ध्यानशिवा, नटराज आदि स्थापित होगी। मंदिर निर्माण समिति से जुड़े राहुल डोकानिया, दिलीप सर्राफ, शिव कुमार साह, जयवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    बिहार-झारखंड की दूरी होगी कम, 1400 करोड़ की लागत से बनेगी 140 KM लंबी सड़क; कई जिलों को फायदा

    Bihar: नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी! बिहार में बनेंगी 18000 KM लंबी सड़कें, नेशनल हाईवे भी बनेंगे