Banka News: बांका जिले में सरकारी नौकरी, 45 पदों पर होगी बहाली, 15 जनवरी से आवेदन शुरू
Banka News बांका जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां पंचायत स्तर पर सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज के तहत ग्राम कचहरी को समृद्ध करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सचिव एवं कानूनी सलाह के लिए न्याय मित्र के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 29 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन के बाद करने होंगे ये काम
तीन मार्च से लेकर 10 मार्च तक आपत्तियों का निराकरण कर पुनः स्वच्छ तैयार पैनल प्रखंड विकास पदाधिकारी समीक्षा करेंगे। इसके बाद 11 मार्च से लेकर 18 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र निर्गत किए जाने की अवधि निर्धारित की गई है।
न्याय मित्र का क्या काम होता है?
न्यायिक सलाह देना: न्याय मित्र ग्रामीणों को न्यायिक सलाह देता है और उनकी कानूनी समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है।
विवादों का निपटारा करना: न्याय मित्र ग्रामीणों के बीच होने वाले विवादों का निपटारा करने में मदद करता है।
कानूनी जानकारी देना: न्याय मित्र ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देता है और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करता है।
ग्राम कचहरी में सहायता करना: न्याय मित्र ग्राम कचहरी में सहायता करता है और न्यायिक प्रक्रियाओं में मदद करता है।
जिलाधिकारी की निगरानी में होगी नियुक्ति
जिलाधिकारी की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित तिथि से आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। रोस्टर जारी के बाद प्राप्त आपत्तियों पर भी विधिवत कार्यवाही की जाएगी। नियोजन प्रक्रिया के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।