भागलपुर-हंसदीहा NH को लेकर सारी अड़चनें खत्म! अफसरों ने दिया नया अपडेट, शहरवासियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
एडीएम अजीत कुमार सिंह ने एनएच-133 ई निर्माण कार्य को लेकर श्रेणी की जांच की है। सड़क के दोनों ओर वीडियोग्राफी कराई गई। अधिकारियों के साथ रजिस्ट्रार ने भी जमीन अधिग्रहण को लेकर जायजा लिया। जांच के बाद श्रेणी के अनुसार रैयतों को जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा राशि दी जाएगी। श्रेणी जांच कर उसमें कमर्शियल धनहरआवासीय आदि जमीन को जांच कर निकाला जा रहा है।
संवाद सूत्र,जागरण, रजौन(बांका)। एडीएम अजीत कुमार सिंह ने शनिवार को एनएच-133 ई निर्माण कार्य को लेकर श्रेणी की जांच की है। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग एनएच-133 ई सड़क के दोनों ओर श्रेणी की जांच की गई।
सड़क के दोनों ओर वीडियोग्राफी कराई गई। अधिकारियों के साथ रजिस्टार ने भी जमीन अधिग्रहण को लेकर जायजा लिया। इस दौरान रजौन बाजार में कमर्शियल, धनहर एवं आवासीय आदि जमीन को लेकर श्रेणी की जांच की।
जांच के बाद श्रेणी के अनुसार रैयतों को जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा राशि दी जाएगी। श्रेणी जांच कर उसमें कमर्शियल, धनहर,आवासीय आदि जमीन को जांच कर निकाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तीन साल के अंदर जमीन खरीद बिक्री के हिसाब से रैयतों को मुआवजा दिया जाएगा। विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि रैयतों को जमीन अधिग्रहण के बदले अधिक से अधिक राशि मिल सके।
बाजार में वीडियोग्राफी के साथ श्रेणी जांच के क्रम में मौके पर बाजार वासियों की भीड़ उमड़ गयी। इस दौरान लोगों ने एडीएम से अपनी समस्या को सुनाते हुए कहा कि जिस हिसाब से एनएच-133 ई को लेकर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।
उस प्रकार से पूरा बाजार ही उजड़ जाएगा और हम लोग बेघर हो जाएंगे। इसके बाद एडीएम अजीत कुमार सिंह ने रजौन अंचल पहुंच कर कुमारी सुषमा से एनएच-133 ई निर्माण कार्य को लेकर संबंधित बिंदुओं पर पूछताछ की।
आम सभा में कई योजनाओं का प्रस्ताव पारित
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के डीहरी पंचायत के नंदा बिगहा पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में आमसभा हुई। बैठक में मौजूद मुखिया के सहयोगी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर कई मुद्दों पर आम लोगों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पांच वर्षों के लिए योजनाओं का चयन किया गया। वित्त आयोग, मनरेगा, मुख्यमंत्री गली नाली निश्चय योजना सहित अन्य योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया।
सभी प्रकार की पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। आमसभा में पंचायत सचिव विजय पासवान, वार्ड सदस्य सरवन कुमार, शिव शंकर कुमार, रंजन कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar: इस जिले में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा तालाब, 156 एकड़ होगा रकबा; 75.28 करोड़ की DPR तैयार
Bihar News: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।