Bihar News: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन
दरभंगा विद्युत विभाग इन दिनों चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट रही है। विद्युत विभाग ने अभी तक 98 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि उपभोक्ता बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा नहीं करेंगे तो उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
संवाद सहयोगी, दरभंगा: बिजली विभाग राजस्व वसूली को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय है। बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन को काटा जा रहा है।
लहेरियासराय अवर प्रमंडल कार्यालय अंतर्गत 50 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 35 है, जबकि 10 से 50 हजार के बीच बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 717 है। कार्यालय के द्वारा इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अभी तक 98 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की है। बिजली विभाग ने बिजली बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी है।
पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा बिजली, अतिक्रमण और नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का मुद्दा
नरकटियागंज प्रखंड सभाकक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रमुख सुनैना देवी ने सदन की कार्यवाही को आरंभ करवाते हुए एक-एक सदस्यों से अपनी समस्या रखने व संबंधित विभाग द्वारा उसके समाधान कराने का निर्देश दिया।
समिति की बैठक में बांस-बल्ली के सहारे लगे बिजली के तार को बदलने व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने का मुद्दा छाया रहा। इसके साथ ही राशनकार्ड के लाभुकों को लाभ नहीं मिलने, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन व जांच करने, आवास योजना का वास्तविक सर्वे करने, लाभुकों को शौचालय के प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने समेत कई बिंदुओं पर सदस्यों ने मांग की।
सदन की बैठक में मनवा परसी के पंस सदस्य धनेश पाठक ने वार्ड संख्या 3 दलित बस्ती में बांस-बल्ली के सहारे बिजली संचालित होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े तीन साल से दलित बस्ती के लोग बिजली के पोल व तार के लिए जूझ रहे हैं। हर बार सदन में इसे प्रमुखता से उठाया गया। लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं हुआ। वहीं वार्ड संख्या 4 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पशु बांधने का मामला भी उन्होंने सदन में रखा।
भेड़ीहरवा के पंस सदस्य मिंकु वर्मा ने कहा कि पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 14 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना है। लेकिन उस भवन को अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके साथ हीं भेड़ीहरवा पंचायत मुख्यालय गांव में ब्रह्मस्थान की भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है। लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मलदहिया की पंस सदस्य हेना प्रवीण ने कहा कि वार्ड संख्या 13 में 100 से अधिक बिजली के उपभोक्ता हैं।उन्होंने यहां अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की।
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए सभी सदस्यों के एक दर्जन से अधिक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बैठक को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किया गया है। सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्या एवं विकास योजनाओं का एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बैठक में उप प्रमुख आमना खातून, मुखिया राहुल जायसवाल, अनूपधर दुबे, अली मोहम्मद, अभिजीत कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सनाउल्लाह अंसारी, प्रभात बैठा, मधुबाला सिंह, रश्मि कुमारी के अलावा एमओ अमरेंद्र कुमार, जीविका बीपीएम रितेश किशोर सहाय, आरओ अशोक कुमार, बीईओ उमेश कुमार, पीओ शील भूषण, कृषि नोडल श्रीकांत ठाकुर, बीसी राम विनय प्रसाद समेत कई अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे विभाग
पंचायत समिति की बैठक में मुखिया अभिजीत कुमार, अनूपधर दुबे, सनाउल्लाह अंसारी समेत कई ने बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गांवों में बीपीएल कनेक्शन वाले गरीब उपभोक्ताओं को डराना बंद किया जाए। विभाग की गलती से ऐसे उपभोक्ताओं को अधिक राशि का गलत बिल भेज दिया जाता है। लेकिन समाधान करने की बजाय उन्हें धमकी दी जाती है। सदन के माध्यम से उन्होंने इसके समाधान की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।