Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: मंदार में गेस्ट हाउस का हो रहा निर्माण, मिलेंगी ये खास सुविधाएं; पर्यटकों की परेशानी होगी दूर

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:59 PM (IST)

    Banka News मंदार पर्वत पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। यहां रोप-वे कैफेटेरिया हस्त एवं शिल्प ग्राम और ई-रिक्शा जैसी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। अब कामधेनु मंदिर परिसर में 20 कमरों वाला एक हाइटेक गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रेस्टोरेंट और वातानुकूलित कमरे होंगे। इसके निर्माण से पर्यटकों को ठहरने और भोजन की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    मंदार में गेस्ट हाउस के निर्माण से पर्यटकों की बढ़ेगी सुविधा (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Banka News: मंदार में लगातार पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तारित किया जा रहा है। हाल के कुछ सालों में रोप-वे की सवारी से लेकर कैफेटेरिया, रेन शेल्टर, हस्त एवं शिल्प ग्राम, डीलक्स शौचालय, ई-रिक्शा सहित अन्य सुविधाओं से मंदार पर्वत पर्यटन स्थल को हाइटेक किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व से एक पर्यटन अतिथि गृह भी है। अब पर्यटन विभाग द्वारा इस कड़ी में एक और सुविधा का विस्तार कर रही है। इसमें मंदार समीप कामधेनु मंदिर परिसर में 20 कमरा वाला एक हाइटेक गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। सात करोड़ 21 लाख की राशि से दो मंजिला रिजार्ट में रेस्टोरेंट एवं वातानुकूलित कमरा की व्यवस्था रहेगी। गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

    मंदार में ठहरने की सुविधा व्यवस्था और बढ़ जाएगी

    इसके निर्माण से मंदार में ठहरने की सुविधा व्यवस्था और बढ़ जाएगी। मकर संक्रांति एवं सावन महीने में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की स्थिति में लोगों को ठहरने एवं भोजन में सुविधा होगी। गेस्ट हाउस निर्माण से कुछ लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।

    स्थानीय निवासी सूरज सिंह, जयवंत सिंह, ललन सिंह, अंकित गुप्ता ने बताया कि गेस्ट हाउस के निर्माण से मंदार में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। पर्यटन विभाग के मंदार प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस का निर्माण इस साल तक पूरा होकर चालू हो जाएगा। विभाग द्वारा मंदार के अलावा ओढ़नी डैम में गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Summer Special Train: बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल

    Bihar Rapid Train: 160 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, पटना से डायरेक्ट कनेक्ट होगा ये जिला

    comedy show banner
    comedy show banner