Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब प्रेम की गजब कहानी, दोस्ती निभाने में 'फूलो' बन गया 'यशोदा' का दूल्हा; डर के मारे भाग गया BF

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:26 PM (IST)

    बांका के बोकनमा गांव में एक अनोखी घटना घटी। प्रेमिका से मिलने आए आशिक के भाग जाने के बाद ग्रामीणों ने उसके दोस्त को पकड़ा और उससे ही युवती की शादी करा दी। कुंदन यादव का यशोदा कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात कुंदन के दोस्त फूलो कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और यशोदा से उसकी शादी करा दी गई।

    Hero Image
    शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। बोकनमा गांव में रविवार देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के पकड़ में नहीं आने पर ग्रामीणों ने उसके साथ आए दोस्त से ही युवती की शादी करा दी।

    बिहार के बांका में घटी यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के चोराकोल गांव निवासी कुंदन यादव का बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

    रविवार को कुंदन ने यशोदा के गांव आकर उसे एक महंगा मोबाइल फोन गिफ्ट किया। इसकी जानकारी होने पर युवती के भाई संजय यादव ने पूछताछ की तो प्रेम संबंध की बात सामने आई।

    इधर, रविवार देर रात लगभग ढाई बजे कुंदन अपने दोस्त कटोरिया थाना क्षेत्र के बूटवरिया निवासी फूलो कुमार और उसका चचेरा भाई सुरेश पंकज कुमार के साथ बोकनमा गांव पहुंचा। कुंदन, यशोदा से मिलने बहियार चला गया।

    जबकि फूलो और पंकज गांव के दुर्गा मंदिर के पास इंतजार करने लगा। तभी किसी ग्रामीण ने उसे देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनते ही कुंदन मौके से फरार हो गया, पर फूलो एवं पंकज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सोमवार सुबह पंकज भी चकमा देकर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों और युवती के स्वजन मिलकर फूलो कुमार की शादी यशोदा कुमारी से करा दी। बताया जा रहा है स्वजन ने दोनों का कोर्ट मैरिज बांका न्यायालय में भी करा दिया।

    यह भी पढ़ें-

    मंडप में शादी से मुकर गई दुल्हन, बुलानी पड़ी पुलिस; फिर दूल्हे की गाड़ी से मिली ये चीज... हर कोई दंग!

    Siwan News: कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां-बाप को ईंट से कुचला; पिता की मौत